उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में एशिया चैंपियन एवं स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद नंदा का उनके निवास करेलीबाग में भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर व्यापारियों ने शॉल, बुके एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज की बेटी खुशबू निषाद नंदा ने लेबनान की धरती पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल जनपद बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
समिति के महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि व्यापारी समाज खुशबू निषाद के साहस, परिश्रम और उपलब्धि पर गर्व करता है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि यह बेटी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी।
इस अवसर पर बृजेश निषाद, मनीष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, जीतू सोनकर, अभिलाष केसरवानी, दीपक जायसवाल, राहुल अग्रवाल, इमरान अली सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



