Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeKumbhTraffic In Prayagraj : प्रयागराज में रविवार को लगा भीषण जाम, जिले...

Traffic In Prayagraj : प्रयागराज में रविवार को लगा भीषण जाम, जिले की सीमाओं पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार

महाकुंभ में आने वाली भीड़ के चलते प्रयागराज जनपद में प्रवेश करने वाले सभी सीमाओं पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दूसरे जनपद से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोक देने के कारण नवाबगंज, हथिगहां, नैनी, अंदावा सहित कई स्थानों पर भीषण जाम लग गया है।

महाकुंभ में आने वाली भीड़ के चलते प्रयागराज जनपद में प्रवेश करने वाले सभी सीमाओं पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दूसरे जनपद से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोक देने के कारण नवाबगंज, हथिगहां, नैनी, अंदावा सहित कई स्थानों पर भीषण जाम लग गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ी धूप में कई घंटे तक वाहन रेंगने के कारण उसमें सवार  लोगों की हालत खस्त हो गई है।

रविवार को शहर में कमोबेश जाम की स्थिति कम रही, लेकिन शहर में घुसने वाले मार्गों पर जाम की स्थिति भयावह है। कहने के लिए मेले को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, लेकिन रविवार को स्थिति यह रही कि जवाहर जीटी चौराहे से मेले की ओर से धड़ल्ले से वाहन प्रवेश कर रहे थे ओर यहां पर कोई रोक टोक नहीं था। त्रिवेणी मार्ग, काली रोड और नवल राय रोड पर धड़ल्ले से दो पहिया वाहन चल रहे हैं। लोगों को 20 से 30 किलोमीट पैदल यात्रा कर संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

 

 

Traffic In Prayagraj: There was a huge jam in Prayagraj on Sunday, several kilometers long queue of vehicles
नवाबगंज नो इंट्री पर भयंकर जाम मलाक हरहर से फाफामऊ के बीच सड़क पर भयंकर जाम से नवाबगंज से सोरांव तरफ गाड़ियों को मोड़ दिया गया। पुलिस ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बाहर से आने वाले यात्रियों को सोरांव टोल से प्रवेश करने के लिए सचेत करते हुए दिखाई दी।

कोखराज में हाईवे व रोही बाईपास पर दूसरे दिन भी लगा जाम

 

कौशाम्बी में महाकुंभ में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के कारण शनिवार से ही कोखराज हाईवे व रोही बाईपास पर पांच किमी तक लगा वाहनों का लंबा जाम दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। यातायात सामान्य करने के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान लगे रहे।

मेले में आज से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन

महाकुंभ नगर। वीकेंड को देखते हुए मेले में शनिवार से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी। यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू होगा। मेले की ओर आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शनिवार से शुरू होकर यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी। यह जानकारी डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने दी।

Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments