Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajरेल विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रेलगाँव में...

रेल विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रेलगाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम

उत्तर मध्य रेलवे में रेल विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय उपेंद्र चंद्र जोशी एवं श्रीमती चेतना जोशी,अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संगठन की अध्यक्षता में रेलगाँव कॉलोनी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनिमेष सिन्हा पीसीएमई, यतेंद्र कुमार पीसीईई, एस .सी. जैन पीसीई,अनुराग त्रिपाठी, वी.केगर्ग एसडीजीएम, अजय सिंह सचिव महाप्रबंधक, श्याम सुंदर मंगल सीईडीई, ए.के.वर्मा सीईएसई, के.एम.सिंह सीईई/ईईएम, आर.पी.त्रिपाठी सीएमपीई, आलोक केशरवानी वरि. मंडल पर्यावरण प्रबन्धक प्रयागराज के साथ अन्य अधिकारियों ने पौधे लगाए ।

पौधे लगाने का उद्देश्य वर्ल्ड फूल डे के दिन वर्ल्ड कूल डे मनाना तथा वातावरण को शुद्ध करने के साथ साथ कार्बन उत्सर्जन को भी कम करने में योगदान देना है । इस वृक्षारोपण में कुल 100 पौधे लगाए गए जिनमे जामुन, अनार, अर्जुन, कटहल, पीपल, नीम, नीबू, गुलाब, क्रोटन, कोलियस इत्यादि सम्मलित थे । पिछले साल हुए मियावाकी पौधारोपन में ही इस पौधो को लगाया गया । इन पौधो की सिचाई के लिए ड्रिप प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है जिससे गर्मी में पानी की दिक्कत से बचा जा सकता है ।

इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड टीम एवं उपस्थित सभी कर्मचारियों को कपड़े के थैले भी दिये गए। कपड़े के थैलो को बांटने का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना है । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुल 200 लोगों ने हिस्सा लिया । शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी तथा आने वाली गर्मियों में पौधों के संरक्षण के लिए एक बोतल एक प्लांट का अनुरोध भी किया ।

इस कार्यक्रम को शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबन्धक एवं श्याम सुंदर मंगल, सीईडीई के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments