अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप के द्वारा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में काकोरी ट्रेन एक्शन क्रांति दिवस के शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन की क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
इस अवसर भाजपा नेता कुमार नारायण और श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में अंग्रेजी खजाना को लूटने के लिए काकोरी ट्रेन को क्रांतिकारियों ने अंजाम दिया जिसके कारण अंग्रेजी सरकार की नींद हराम हो गई और इस घटना को अंजाम देने वाले सभी क्रांतिकारियों को सजा मिली किसी को फांसी मिली किसी को काला पानी तो किसी को 14 वर्ष की कैद की सजा मिली इस कांट को लेकर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ,ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र सिंह लाहारी और अशफाक उल्ला खान को अलग-अलग जिलों के जेलों में 19 दिसंबर 1927 को फांसी की सजा दी गई और उनकी फांसी होने के बाद देश के अंदर स्वाधीन भारत निर्माण की क्रांति की लहर फैल गई और कहा कि देश के आजादी के बाद अब हमें क्रांतिकारियों को सपना पूर्ण करने के लिए विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें जीना होगा।
कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रहरि एवं शत्रुघ्न जायसवाल रहे।
संचालन अभिलाष केसरवानी ने किया
श्रद्धांजलि देने वालों में कुमार नारायण, राजेश केसरवानी,अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, संतोष अग्रहरि, किशन चंद्र जायसवाल, अभिलाष केसरवानी,अतुल खन्ना,राजा मेहरोत्रा, नीरज केसरवानी, बग्गा प्रजापति, पद्माकर श्रीवास्तव, कमलेश केसरवानी, प्रांशू कुमार आदि रहे।
Anveshi India Bureau