इलाहाबाद जनकल्याण समिति द्वारा मंगलवार को मीरापुर बरगद घाट, प्रयागराज में महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी स्वर्गीय पंडित केदारनाथ मालवीय जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं समिति के अध्यक्ष मो. हन्जला उर्फ सद्दाम हुसैन ने कहा कि स्व. पं. केदारनाथ मालवीय जी प्रयागराज की धरती के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनके त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
समिति के सचिव परशुराम चौहान ने कहा कि स्व. पंडित केदारनाथ मालवीय जी का जीवन राष्ट्रसेवा और समाजसेवा की प्रेरणादायी मिसाल है। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्व. पंडित केदारनाथ मालवीय जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
मौअज्जम अंसारी, मोहम्मद नासिर, कृष्ण गोपाल, मोहम्मद यूनुस, मो. हन्जला उर्फ सद्दाम हुसैन।
Anveshi India Bureau



