कल्याणी देवी स्थित गाँधी पार्क में आज उर्दू साहित्य के महान कवि-शायर और पूर्व जिला जज अकबर इलाहाबादी की 179वीं जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल कृष्णा ने किया।
समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता श्री मोहम्मद हन्ज़ला उर्फ़ सद्दाम हुसैन ने कहा कि अकबर इलाहाबादी का साहित्य राष्ट्रहित और समाज को दिशा देने वाला रहा है, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है।
कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल, हुसैन अब्बास, मोहम्मद नासिर, मौअज्जम अंसारी, परशुराम चौहान, यूनुस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



