Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeEntertainmentTriptii Dimri: निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों और अफवाहों से तंग आ...

Triptii Dimri: निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों और अफवाहों से तंग आ गई हैं तृप्ति डिमरी, बोलीं- मुझे आजादी पसंद है

Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी लगातार एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रही हैं। बावजूद इसके चर्चा में वे अपनी निजी जिंदगी के चलते ज्यादा रहती हैं। इससे अब खुद तृप्ति भी तंग आ गई हैं।

एनिमल से लेकर भूल भुलैया 3,  बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो तक, तृप्ति डिमरी कई दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। मगर, तृप्ति की चर्चा उनके अभिनय और फिल्मों के लिए कम, निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा होती है। उनका नाम मॉडल-बिजनेसमैन सैम मर्चेंट से जोड़ा जा रहा है। दोनों की डेटिंग लाइफ और अफेयर पर खबरें आती रहती हैं। इस पर अब तृप्ति डिमरी ने चुप्पी तोड़ी है।

पुराने दिन आते हैं याद

तृप्ति डिमरी का कहना है कि वे अपनी निजी जिंदगी में ताक-झांक की चिंताओं से दूर रहकर बेफिक्र घूमना चाहती हैं। उन्हें वे दिन बहुत याद आते हैं, जब वे बेफिक्र घूमा करती थीं। तृप्ति ने ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों, खासकर सैम मर्चेंट के साथ लिंक अप की अटकलों पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि कभी-कभी इतनी दखलअंदाजी परेशान करने वाली हो सकती है।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments