Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeEntertainmentTumko Meri Kasam: उदयपुर में 'तुमको मेरी कसम' का भव्य प्रीमियर, अनुपम...

Tumko Meri Kasam: उदयपुर में ‘तुमको मेरी कसम’ का भव्य प्रीमियर, अनुपम खेर ने शेयर कीं झलकियां, बोले- शुक्रिया

Tumko Meri Kasam: इस महीने फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज होने जा रही है। इसमें अनुपम खेर, एशा देओल, अदा शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे। हाल ही में उदयपुर में फिल्म का प्रीमियर हुआ।

फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का हाल ही में झीलों के शहर उदयपुर में भव्य प्रीमियर हुआ। इस दौरान फिल्म के सितारे उपस्थित रहे। उदयपर में फिल्म को बेशुमार प्यार मिला है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म के प्रीमियर के दौरान की झलक फैंस से साझा की है। उन्होंने उदयपुर का शुक्रिया अदा किया है।

 

The premier of Tumko Meri Kasam in Udaipur Anupam Kher shares post says the lake city watched film with cast
अनुपम खेर बोले- ‘हम शुक्रगुजार हैं’
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘उदयपुर में ‘तुमको मेरी कसम’ का प्रीमियर एक भव्य आयोजन था। झीलों शहर के सभी लोगों ने कलाकारों के साथ फिल्म देखी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि फिल्म को बहुत पसंद किया गया। आपके प्यार, इस उत्साह और तारीफों के लिए हम शुक्रगुजार हैं। उदयपुर का धन्यवाद! जय हो’!
The premier of Tumko Meri Kasam in Udaipur Anupam Kher shares post says the lake city watched film with cast
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर, एशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी उससे पहले कल रविवार को फिल्म का प्रीमियर उदयपुर में हुआ। इस फिल्म के जरिए लंबे वक्त बात हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री एशा देओल कमबैक कर रही हैं।
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments