Monday, December 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajमण्डल स्तर पर एनसीआरईएस के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र बैठक...

मण्डल स्तर पर एनसीआरईएस के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र बैठक का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज मण्डल रेल प्रबन्धक, प्रयागराज मण्डल रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉईज़ संघ के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित अधिकारियो एवं यूनियन पदाधिकारियों का स्वागत संबोधन किया गया।इस अवसर पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉईज़ संघ (NCRES) के जोनल महामंत्री आर. पी. सिंह, मंडल अध्यक्ष मान सिंह, मंडल मंत्री चन्दन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया, मण्डल रेल प्रबन्धक ने महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही एनसीआरईएस द्वारा रेल प्रशासन को दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक कुल 160 ट्रेड/सेलेक्शन टेस्ट आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से 3,032 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान दी गई। वहीं, 1 अप्रैल 2024 से अब तक 682 कर्मचारियों को MACP का लाभ दिया गया है। इसी अवधि में 173 आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई, जबकि 135 आश्रितों को समापन भुगतान किया गया। साथ ही रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद से विभिन्न पदों जैसे ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सी सी टी सी, क्लर्क आदि पर कुल 1,439 नियुक्ति-पैनल जारी किए गए। इसके अतिरिक्त रेलवे भर्ती सेल से प्राप्त 1,863 अभ्यर्थियों का सत्यापन कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है|

इस अवसर पर जोनल महामंत्री नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ श्री आर.पी.सिंह ने अपने संबोधन के दौरान सर्वप्रथम पूरी मंडल की टीम को महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए बधाई दी| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रयागराज मंडल एक बड़ा मंडल है और यहां पर समस्याएं एवं उनका समाधान एक निरंतर प्रक्रिया है| अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विभिन्न मदो जैसे नाइट ड्यूटी एलाउंस, किलोमीटर अलाउंस, मंडल स्तर पर कार्यों को तेज किए जाने, टीटी रेस्ट हाउस को बेहतर बनाने, टिकट चेकिंग स्टाफ को कंसोलिडेटेड ट्रैवलिंग एलाउंस दिए जाने, रनिंग स्टाफ को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने, सेंट्रल हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने जैसे बिन्दुओं को रखा गया |

 

इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज मंडल में E-Office का पूर्ण क्रियान्वयन किया गया है, जहां अधिकांश फाइलों का निष्पादन डिजिटल माध्यम से हो रहा है। 01 मई 2023 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की फिजिकल सेवा पुस्तिका (SR) बंद कर दी गई है तथा HRMS On-Boarding Module के माध्यम से उनका e-SR तैयार किया जा रहा है, जिसे कर्मचारी अपनी HRMS-ID से देख सकते हैं। मंडल के 100% कर्मचारियों का डेटा HRMS पोर्टल पर फीड किया जा चुका है। मई 2021 से अब तक 2,127 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापन भुगतान ऑनलाइन किया गया है। कर्मचारी हित निधि के तहत 439 बच्चों को उच्च/तकनीकी शिक्षा हेतु ₹79.02 लाख** की सहायता तथा 217 कर्मचारियों को ₹3.90 लाख चश्मा भत्ता प्रदान किया गया। साथ ही रेलकर्मियों के बच्चों के लिए कानपुर भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मान सिंह, मंडल मंत्री चन्दन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगणों के कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे कर्मचारियों को बेहतर मेडिकल सुविधा, महिला कर्मचारियों की सुविधाओं को और बेहतर करने, डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के स्टेशनों पर पाथवे और लाइट की व्यवस्था, रोड साइड स्टेशनों के रेलवे आवासों की मेंटेनेंस, हेल्थ यूनिटों को बेहतर करने जैसे मुद्दों को रखा| इसके अतिरिक्त, ट्रैकमैन, कर्षण, सिगनल एवं टेलीकॉम विभाग से जुड़े कर्मियों को दिए जाने वाले सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, हॉस्पिटल की टोकन प्रणाली में सुधार तथा वेटिंग कक्षों को वातानुकूलित किए जाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।

साथ ही, यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा महिला कर्मियों, लोको पायलटों, ट्रैकमैनों और प्वाइंट्समैनों के लिए कार्यस्थलों व चिकित्सालयों में आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि सभी उठाए गए विषयों की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी और प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Burea

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments