उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा दिनांक 08.सिप्तम्बर से 12.सिप्तम्बर तक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज में 18th ऑल इंडिया आर०पी०एफ० डॉग कंपटीशन 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कंपटीशन में आज सभी 16 जोनल रेलवे के कुल 66 श्वानों ने निम्न 04 इवेंटस में प्रतिभाग किया एवं अपनी योग्यतानुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
(Explosive) ट्रेड के कुल 27 श्वानों द्वारा निम्न इवेंट् में भाग लिया गया-
1. Building Search
(Narcotics) ट्रेड के कुल 16 श्वानों द्वारा निम्न इवेंट् में भाग लिया गया-
1. Building Search
(Tracking) ट्रेड के कुल 23 श्वानों द्वारा निम्न इवेंट् में भाग लिया गया-
1. Retrieve Over to hurdle
2. Tracking
Anveshi India Bureau