Monday, September 1, 2025
spot_img
HomePrayagraj“प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने उठाई शहर से...

“प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने उठाई शहर से अतिक्रमण हटाने, पार्किंग एवं फ्लाईओवर निर्माण की मांग”

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक विशेष बैठक में शहर की व्यापारिक और नागरिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।

बैठक के उपरांत योगेश गोयल एवं अन्य व्यापारीगण प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल के साथ जिलाधिकारी (DM) से भेंट करने पहुँचे और शहर की प्रमुख समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग रखी।

पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या

बैठक में कहा गया कि प्रयागराज के चौक, घंटाघर, कटरा, सिविल लाइन्स, तेलियरगंज और सुलेमासराय जैसे प्रमुख बाजारों में पार्किंग की समस्या गंभीर है। सड़कें चौड़ी होने के बावजूद अव्यवस्थित खड़े वाहन जाम का कारण बनते हैं। वहीं ठेले और फड़ लगाने वाले सड़क पर दुकानें लगा लेते हैं।

मांग की गई कि:

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित और नियोजित किया जाए।

ठेला-फड़ वालों के लिए स्थायी बाजार (Dedicated Hawkers Zone) बनाया जाए जिससे कि उनको दुकानें हटानी ना पड़े और वह सुचारू रूप से अपना व्यापार कर सकें।

त्योहारों में चौक क्षेत्र के लिए एंग्लो बंगाली कॉलेज परिसर को अस्थायी पार्किंग स्थल घोषित किया जाए तथा ज्यादा जाम वाले बाजारों के पास भी पार्किंग जोन बनाया जाए।

 

फ्लाईओवर निर्माण और जाम की स्थिति

शहर में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। व्यापार मंडल ने कहा कि:

जिन स्थानों पर फ्लाईओवर स्वीकृत हैं, जैसे लोक सेवा आयोग चौराहा और मेडिकल कॉलेज चौराहा, वहाँ निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए।

DRM ऑफिस से लीडर रोड तक फ्लाईओवर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि निरंजन पुल पर लगातार जाम लगता है, जिससे व्यापारी और यात्री दोनों परेशान होते हैं। यह नया पुल बन जाने से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी और वे सिविल लाइन्स से चौक बिना जाम के पहुँच सकेंगे।

लुकरगंज का बंद फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण कर शीघ्र चारपहिया वाहनों के लिए चालू किया जाए।

 

स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा व्यवस्था

कुंभ के दौरान लगाई गई नई स्ट्रीट लाइटें अब खराब हो चुकी हैं। अंधेरे के कारण अपराध और दुर्घटनाओं की घटनाएँ बढ़ रही हैं। प्रशासन से मांग की गई कि:

खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत दुरुस्त किया जाए।

पूरे शहर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

साथ ही त्योहारों में बाजारों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, जिससे ग्राहक और व्यापारी सुरक्षित वातावरण में खरीदारी कर सकें।

सड़कों और नालियों की स्थिति

बरसात के कारण शहर की कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनसे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। मांग की गई कि:

सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए।

त्योहारों से पहले नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।

 

व्यापार मंडल की अपील

प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल और अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने जिलाधिकारी से मांग की कि उपरोक्त सभी मुद्दों का तत्काल समाधान कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन और व्यापारिक संगठनों के बीच तालमेल बनाकर कार्य किया जाए तो प्रयागराज को एक आदर्श व्यापारिक शहर बनाया जा सकता है।

बैठक में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजकुमार केसरीवानी, महामंत्री अभिषेक केसरीवानी, महामंत्री पियूष पांडेय, महिला जिला अध्यक्ष रोशनी अग्रवाल, महिला महानगर अध्यक्ष पूनम मिश्रा, अधिवक्ता मनोज गोस्वामी, हर्ष जैन, नवीन सिंह, विकास वैश्य और रानू अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments