The Traitors: करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में इन दिनों इमोशन्स और ड्रामा का फुल ऑन डोज मिल रहा है। हाल ही में उर्फी जावेद और इन्फलुएंसर अपूर्वा मुखीजा के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली।
करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के अभी कुछ एपिसोड ही प्रसारित हुए हैं और अभी से घर के अंदर ड्रामा अपने चरम पर है। इस बार सुर्खियों में हैं दो कंटेस्टेंट्स- उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखिजा। शुरुआती एपिसोड में दोनों के बीच ‘सिस्टर कोड’ देखने को मिला था, लेकिन अब वही रिश्ता तकरार में बदल चुका है। दोनों अब एक दूसरे कीं कट्टर दुश्मन बन गई हैं। अब दोनों की लड़ाई सिर्फ शो तक ही सीमित नहीं है बल्कि शो से बाहर भी दोनों एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रही हैं।
दोनों के बीच विवाद की वजह क्या?
शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि एक टास्क के बाद अपूर्वा मुखिजा भावुक हो गईं और अपनी मां को याद करते हुए रोने लगीं। उर्फी ने उनका हालचाल पूछना चाहा, लेकिन अपूर्वा ने उन्हें ‘स्पेस’ देने को कहा। उर्फी को ये बात चुभ गई और उन्होंने इसे अपमानजनक तरीके से लिया। उन्होंने बाद में जन्नत जुबैर और बाकी सदस्यों से कहा, ‘मुझे इस तरह बात करना पसंद नहीं है, वो मेरे लेवल की नहीं है।’
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस बहस की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अपूर्वा ने भी इस क्लिप को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमें मानना पड़ेगा, हम एक ही लेवल पर नहीं हैं।’ इस पर उर्फी ने करारा जवाब देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में अपूर्वा को ‘बत्तमीज’ बताया और कहा, ‘मैं इस लड़की की तरह बत्तमीज नहीं हूं। अगर बत्तमीजी ही कूल बनने का रास्ता है, तो मुझे ऐसी कूल गैंग का हिस्सा नहीं बनना।’
‘मैं दोस्ती नहीं चाहती’
उर्फी ने शो के दौरान यह भी साफ कहा कि अगर कोई इस तरह झल्लाकर बात करता है, तो वो उससे दोस्ती नहीं रखना चाहतीं। उन्होंने कहा, ‘उसने मुझसे कहा कि सब कुछ मेरे बारे में नहीं है। पर मैं अपनी रिस्पेक्ट की उम्मीद रखती हूं। मैं उससे सीनियर हूं, उसे आदर करना चाहिए।’
क्या है शो की थीम?
‘द ट्रेटर्स’ एक थ्रिलर बेस्ड रियलिटी शो है जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है—‘ट्रेटर्स’ और ‘फेथफुल’। शो एक तरह की मर्डर मिस्ट्री है जिसमें भरोसे और धोखे का खेल चलता है। 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुए इस शो में उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखिजा, अंशुला कपूर और रफ्तार जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।
पहले एलिमिनेशन में बाहर हुए राज कुंद्रा
शो के पहले एलिमिनेशन में राज कुंद्रा को बाहर कर दिया गया। उन्हें अपूर्वा मुखिजा ने ‘ट्रेटर’ के रूप में एक्सपोज किया, जिसके चलते उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा। यह भी शो में एक बड़ा मोड़ था जिसने दर्शकों को चौंका दिया।
Courtsy amarujala