कौशाम्बी में झगड़े के बाद भाई फंदे पर झूल गया। इसके बाद डांटने वाली बहन ने चाकू से अपना गला काट लिया। बहन ने भाई को पढ़ाई को लेकर डांट लगाई थी।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपनघाट कोतवाली के कुरई गांव में मंगलवार सुबह पढ़ाई को लेकर बहन से झगड़ने के बाद किशोर ने मां की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। भाई की मौत की खबर सुनकर बहन ने चाकू से अपना गला काट लिया। गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुरई गांव निवासी रामदेव मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। मंगलवार सुबह वह मजदूरी करने चले गए। घर पर पत्नी और बच्चे थे। बेटा नितिन (15) स्कूल जाने की तैयारी कर ही रहा था कि एमए कर चुकी बहन विनीता ने उसे ठीक से पढ़ाई न करने को लेकर डांटा, जिस पर वह उससे झगड़ पड़ा।