Monsoon IN UP: यूपी में सोमवार को मौसम मिला-जुला रहा। अवध और पूर्वांचल के जिलों में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया तो वहीं पश्चिम के जिलों में अच्छी बरसात हुई।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को हुई अच्छी बारिश के साथ मानसून की सक्रियता दिखाई दी। वहीं पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में धूप-छांव भरे मौसम के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। सोमवार को पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में प्रदेश में सर्वाधिक 117 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मुरादाबाद में 106 मिमी, संभल में 95 मिमी और रामपुर में 83 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को यूपी के पश्चिम और तराई के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 52 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले पांच दिन मानसून की सक्रियता में कमी और बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं और अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है।
यहां भारी बारिश की संभावना
यहां है मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना
Courtsy amarujala