Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP: रात में बाबा ने की थी झाड़ फूंक, क्रिया कर्म का...

UP: रात में बाबा ने की थी झाड़ फूंक, क्रिया कर्म का सामान… मां-बेटे और बहू की मौत मामले में नया ट्विस्ट

प्रतापगढ़ में मां-बेटे और बहू की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। रिया के पिता ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। ससुर का आरोप है कि दामाद का मकान को लेकर विवाद चल रहा था।

प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना इलाके के सगरासुंदरपुर बाजार में मां-बेटे और बहू की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिया के पिता ने जमीन के विवाद में चार लोगों पर साजिश कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर तीन मौतों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।

सगरासुंदरपुर बाजार की रहने वाली आशा (48), बेटा अंकित (26) और बहू रिया (22) का बृहस्पतिवार की सुबह घर में एक बेड पर शव मिला था। तीनों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका जताई रही थी।

Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh
दामाद का कई लोगों से चल रहा था विवाद
मामले में रात को अंतिम संस्कार के बाद लौटे मृतका रिया के पिता गौरापूरे बदल निवासी दीप कुमार पटवा ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि दामाद अंकित के मकान का विवाद गड़वारा निवासी भोला पटवा, उसके बेटे सत्यम पटवा, गौराडांड निवासी राजू पटवा तथा उसके भाई मनोज पटवा से चल रहा था।
Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh

कई बार उन लोगों ने धमकी भी दी थी। उन्हें यकीन है कि बुधवार की रात इन लोगों ने साजिश रचकर खतरनाक जहरीला पदार्थ खिलाकर तीनों की हत्या की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh
सीसीटीवी में भी नहीं मिला कोई सुराग
सूत्रों के अनुसार, रात में ही नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। वहीं घर में लगे सीसीटीवी को खंगालने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर बाद से रात के बीच कोई भी घर के भीतर नहीं घुसा था। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रिश्तेदारों से बातचीत की। साथ ही जल्द पूरी वारदात के खुलासे का भरोसा दिलाया।
Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh
रात में बाबा ने की थी झाड़ फूंक
मृतका आशा के घर शकूहाबाद का रहने वाला बुजुर्ग बाबा सिराज झाड़ फूंक करने आता जाता था। चर्चा है कि रात में उसकी अंकित से बातचीत हुई थी। उसने अपना व पत्नी रिया का सिर भारी होने की बात बताते हुए फूंक मारने को कहा था। वीडियो काल पर ही बाबा ने झाड़ फूंक किया था। इस दौरान रिया ठहाके मारकर हंसी भी थी। कुछ देर बाद बाबा फोन करने लगा, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। मामले में बाबा सिराज से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh
22 मिनट के बीच हुई थी तीनों की मौत
प्रतापगढ़ के सगरासुंदरपुर बाजार में मां बेटे और बहू की मौत 22 मिनट के भीतर हुई है। ऐसा उनके मोबाइल की छानबीन व रिश्तेदारों के दावे के बीच सामने आया है। हालांकि इलाके के अधिकांश लोग आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या की आशंका ही जता रहे हैं।
Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh
क्रिया कर्म का सामान मिलने पर फैली अफवाह
मृतक अंकित के घर से कुछ दूर शुक्रवार की सुबह क्रिया कर्म की सामग्री मिली। कुछ देर बाद तेजी से अफवाह फैली कि तंत्र मंत्र करने के चलते उनकी मौत हुई है। यहां अंकित ने ही तंत्र मंत्र कराया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर छानबीन करने लगी। कुछ देर बाद स्पष्ट हुआ कि सप्ताह भर पहले निशित विश्वास की हादसे में मौत हो गई थी। क्रिया कर्म उनके परिजनों ने किया था।
Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh

 

मिठाई की दुकान पर होती रही छानबीन
मृतक अंकित के घर मिले मिठाई के डिब्बे की अब जांच हो रही है। पुलिस उस दुकानदार से पता लगाएगी कि मिठाई कब कौन ले गया था। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला। बाजार में किसी दुकान पर जहरीली दवा मिलती है। इसकी भी पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।
Murder case registered in suspicious death of mother son and daughter-in-law Riya father In Pratapgarh
दूस
रे को मिली थाने की कमान
सगरासुंदरपुर बाजार में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने स्पेशल टीम के प्रभारी मनोज पांडेय को लीलापुर का थानाध्यक्ष बनाया है।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments