प्रयागराज में कुत्ते के दौड़ाने पर बैंक मैनेजर गिर गए और नगर निगम के वाहन ने कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वो पत्नी और बेटी को बस अड्डे पर छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। खुल्दाबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक को पकड़ लिया।
प्रयागराज के खुल्दाबाद के नुरूल्ला रोड स्थित निराला स्वीट हाउस के पास सोमवार सुबह कुत्ते के दौड़ाने पर बैंक मैनेजर अबरार अहमद (36) की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गए। इसी दौरान नगर निगम के कूड़ा वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
वह अपनी पत्नी और ढाई साल की बेटी को सिविल लाइंस बस अड्डे पर छोड़कर घर लौट रहे थे। खुल्दाबाद थाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ करैला बाग निवासी आरोपी चालक सोनू भारतीया पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।