Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP: बांके बिहारी का तोषखाना, बर्तन और आभूषणों के खाली बॉक्स; खजाना...

UP: बांके बिहारी का तोषखाना, बर्तन और आभूषणों के खाली बॉक्स; खजाना खुलते ही उठा सवाल, कहां गया ठाकुरजी का माल?

ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर का रहस्यमयी खजाना तो खुल गया है लेकिन अब एक ओर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है आखिर खजाने का माल कहां गया। उम्मीद तो यह लगाई जा रही थी कि खजाने में कीमती हीरे, जवाहरात हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। कमेटी के सदस्य सेवायत ने भी सवाल खड़ा किया और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की प्रशासनिक अधिकारियों से बात कही है।

श्री बांकेबिहारी मंदिर का खजाना (तोषखाना) 54 वर्ष के बाद शनिवार को धनतेरस के अवसर पर खोला गया, लेकिन फिलहाल कोई बेशकीमती चीज इसमें नहीं मिली। खजाने में पीतल के बर्तन, संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स ही मिले हैं। अफसरों की निगरानी में दिल्ली से आए सीए ने पूरे सामान की सूची बनाई। जिलाधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक एक कमरा और बचा है जिसे रविवार को खोला जाएगा।

खजाने में बड़े पैमाने पर हीरे, जवाहरात होने की बात कही जा रही थी मगर ऐसा कुछ नहीं निकला। इस दौरान सेवायतों ने हंगामा और नारेबाजी भी की। इसके बाद खजाने को फिर से सील कर दिया गया।

UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
श्री बांकेबिहारी मंदिर की हाईपावर्ड कमेटी ने अपनी पहली बैठक में मंदिर के खजाने (तोषखाना) को खोलने के आदेश दिए थे। चूंकि तोषखाना में कोर्ट की सील लगी हुई थी तो प्रशासन ने सिविल जज जूनियर डिवीजन को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने 18 अक्तूबर को खजाना खोलने की तिथि नियत की थी। दोपहर एक बजे हाईपावर्ड कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मंदिर पहुंची। 
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
दो सांप भी निकले

कमेटी के सदस्य सेवायत दिनेश गोस्वामी ने तोषखाने के द्वार पर दीप जलाकर पूजा की। जंग लगे ताले को कटर से काटा गया। बरसों से बंद पड़े खजाने में गैस निकली। इसके बाद मलबा नजर आया। मलबे की सफाई करने के बाद टीम ने अंदर पहुंचकर तोषखाने को चेक किया। इसी दरम्यान दो सांप निकलने के कारण टीम पीछे हट गई। वन विभाग की टीम ने सांपों को पकड़ा।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
इसके बाद तलाशी कराई गई। खजाने में अभी तक पीतल के बर्तन, संदूक, लकड़ी का चौखटनुमा मंदिर और आभूषणों के खाली बॉक्स ही निकले हैं। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि खजाने में कोई कीमती वस्तु नहीं मिली है। एक कमरा और शेष रह गया है। दो बॉक्स भी हैं। इन्हें रविवार को खोला जाएगा।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
धनतेरस पर बड़ी उम्मीदों से खोला था खजाना

यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है कि ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर का तोषखाना खाली होगा और दबी जुबान इस बात की चर्चाएं भी कर रहे हैं। धनतेरस के दिन बड़ी उम्मीदों के साथ यह तोषखाना खोला था। सभी को उम्मीद थी कि यहां खजाना मिल सकता है, लेकिन यहां तो खोदा पहाड़ और निकली चुहिया जैसी कहावत चरितार्थ हो गई।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
दरअसल धनतेरस से दिवाली पर्व की शुरूआत हो जाती है। इस दिन को लोग लक्ष्मी से जोड़कर देखते हैं। ऐसे में इस दिन ठाकुरजी का तोषखाना खुलने का आदेश सेवायतों तक पहुंचा तो कमेटी और कुछ सेवायतों को लगा कि यहां काफी खजाना मिल सकता है, लेकिन जब खजाना खुला तो पहले दिन उम्मीदों पर पानी फिर गया। तोषखाने में कोई कीमती वस्तु नहीं मिली।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
खजाने में निकला अमर उजाला
श्री बांकेबिहारी मंदिर के खजाने में अमर उजाला अखबार की एक प्रति भी संदूक में निकली। पुराना अखबार निकलते ही कमेटी के सदस्यों ने इसे देखा तो यह दो फरवरी, 1970 का अंक था। इस दौरान मौजूद अधिकारियों और सेवायतों ने अमर उजाला अखबार की प्रति की वीडियो भी बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
आराध्य की माया, तोषखाने ने ही सब खाया

सोशल मीडिया पर चलते रहीं तरह-तरह की टिप्पणियां
श्रीबांकेबिहारी मंदिर का तोषखाना खुलने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया। एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिनभर खजाना ही ट्रेडिंग में रहा। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते नजर आए। कोई पूछता नजर आया कि…खजाना आखिर गया कहां, तो किसी ने मजाकिया लहजे में लिखा…ये तो आराध्य की माया, तोषखाने ने ही सब खाया।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
कुछ यूजर्स ने तो मंदिर के इतिहास से जुड़े पुराने किस्से साझा करते हुए यह बताया कि तोषखाने में कई बार चोरी भी हो चुकी है। सेवायतों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पार्वड कमेटी की बैठक में इसका जिक्र किया था। कहा कि तोषखाने में हीरे, जवाहरात व समेत कई कीमती जेवरात मौजूद हैं, लेकिन शनिवार को तोषखाना खोला गया तो निराशा हाथ लगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर नेता, समाजसेवी व अन्य तरह-तरह की प्रतिक्रियां देने लगे।

UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
खजाना खुलते ही उठा सवाल, कहां गया ठाकुरजी का माल
ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर का रहस्यमयी खजाना तो खुल गया है लेकिन अब एक ओर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है आखिर खजाने का माल कहां गया। उम्मीद तो यह लगाई जा रही थी कि खजाने में कीमती हीरे, जवाहरात हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। कमेटी के सदस्य सेवायत ने भी सवाल खड़ा किया और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की प्रशासनिक अधिकारियों से बात कही है।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
खजाने में खाली संदूक और आभूषणों के खाली बाॅक्स मिले जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। गौरतलब है कि श्री बांकेबिहारी मंदिर में 54 वर्षों से बंद मंदिर का तोषखाना जब खोला गया तो उसमें निकले सामान को लेकर सभी को आश्चर्यचकित रह गए। इस तोषखाने में कोई भी कीमती वस्तु नहीं निकली।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
वहां एक संदूक निकला। जिसमें कुंदे टूटे हुए हैं। जब बक्सा खोला गया तो उसमें देखा कि उसमें आभूषणों के खाली डिब्बे रखे थे। इसे देखकर काफी चर्चाएं होने लगीं। वहीं कुछ बर्तन और लकड़ी का सामान अभी तक मिला है।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
जिसकी लिखापढ़ी के बाद दोबारा सामान को तोषखाने में रख दिया है और उससे सील कर दिया है। आगामी दिनों में फिर से यह तोषखाना खुल सकता है। अभी दो और संदूक बाकी हैं जिन्हें खोला नहीं गया है पर यह आस कम ही है कि उनके भीतर कुछ निकलेगा।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
श्री बांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी का कहना है कि खजाना तो खुल गया लेकिन सवाल जरुर खड़ा कर गया, आखिर सारी चीजें कहां चली गईं। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
वह अगली मीटिंग में भी इस बात को प्रमुखता के साथ उठाएंगे। अध्यक्ष से मांग करेंगे कि वह इस मामले जांच कराएं। ऐसा कैसे हो सकता है कि खाली डिब्बे निकलें और माल नहीं। साथ ही बक्से के कुंदे भी कटे निकले। यह मामला अब बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
दो बार हो चुकी हैं चोरी
सेवायत सदस्य दिनेश गोस्वामी यह भी बताते हैं कि इस तोषखाने में दो बार चोरी की वारदात भी हो चुकी हैं। पहली चोरी सन 1926 और दूसरी चोरी 1936 में।इन दोनों हुई घटनाओं में सारा माल चोरी गया या फिर कभी ओर माल निकला गया। सन 1971 में यह खजाना कोर्ट के आदेश पर सील किया गया था। क्या उससे पहले ही माल निकाला गया, इन सभी बातों के रहस्य से पर्दा उठना चाहिए।
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
मैंने बुजुर्गों से सुना है कि मंदिर में एक तहखाना था, जिसमें मंदिर का खजाना रखा हुआ था। मंदिर में दो बार चोरी की वारदात हुई। बुजुर्गाें ने यह भी बताया था कि यहां हाथी के दांत की छड़ी भी रखी गई है। जिसे ग्वालियर के राजा ने बिहारीजी को भेंट किया था।
अशोक गोस्वामी, सेवायत
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
कमेटी को पारदर्शिता रखनी चाहिए। लाइव स्ट्रीमिंग की बात करने वाले खजाने का लाइव नहीं करा सके। इसमें क्या दिक्कत आती। मंदिर में टीवी पर सब देखते रहते, लेकिन कमेटी को मनमानी करनी है।
जॉनी गोस्वामी

UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
खजाना तो कमेटी ने देख लिया अब व्यवस्था पर भी ध्यान दे। जिससे आम लोगों को लाभ मिले। खजाने से पब्लिक को कोई लाभ नहीं मिलने वाला।
नितिन संवारिया, सेवायत

UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
कमेटी में शामिल सदस्य दिनेश गोस्वामी से कहा गया कि खजाना दिखाने से पहले अंदर जाने वालों की जेबें क्यों चेक नहीं कराई गईं। बाहर आए तो क्यों नहीं की गईं। कमेटी के जरिए व्यक्तिगत रंजिश निकाल रहे हैं। पारदर्शिता तो रखनी चाहिए।
रजत गोस्वामी
UP news Banke Bihari Toshkhana empty boxes of utensils and jewellery As soon as treasury was opened question
मंदिर में कोई खजाना था ही नहीं। मंदिर की मर्यादा तार तार की गई है। सुप्रीम कोर्ट की बात नहीं मानी तो 2 साल पहले दो लोगों की मृत्यु हुई। अब फिर तीन दिन पहले एक और मौत हुई है। कोर्ट ने व्यवस्था बनाने के लिए कहा था, जबकि उनकी निगाहें खजाने पर थीं।
नीलम गोस्वामी
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments