Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomePrayagrajयूपी बोर्ड : पहले दिन 272824 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

यूपी बोर्ड : पहले दिन 272824 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के हिन्दी व प्रारंभिक हिन्दी एवं इण्टर मीडिएट के सैन्य विज्ञान एवं द्वितीय पाली में हाईस्कूल में हेल्थकेयर एवं इण्टर मीडिएट में हिन्दी व सामान्य हिन्दी की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 161964 और दूसरी पाली में 110860 यानी 272824 ने परीक्षा छोड़ दी है। सचिव ने बताया कि अनुचित साधनो के प्रयोग करते समय नौ परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। 14 परीक्षार्थी छद्म पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। सचिव ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में फर्रूखाबाद में छह, प्रतापगढ़ में एक सहित अन्य जिलों में 14 छद्मम परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। सचिव ने बताया कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज जिले की आज की परीक्षा नौ मार्च को होगी।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वह परीक्षा का तनाव बिल्कुल न लें तथा सहज होकर परीक्षा में सम्मिलित हो। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है या विषय , वर्ग एवं जेण्डर के त्रुटिपूर्ण अंकन हो जाने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने में विद्यालय या किसी अन्य स्तर से बाधा उत्पन्न की जा रही है या कोई अन्य समस्या आ रही हो तो परिषद कार्यालय में किसी भी समय संचालित हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-5310 एवं 1800-180-5312 पर संपर्क कर सकते है ‌। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या / जिज्ञासा का निश्चित एवं तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकने में संलिप्त एवं दोषी पाया जाएगा तो परिषद द्वारा दृष्टांतजनक कार्रवाई की जाएगी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments