Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshयूपी: रामपुर -सिद्धार्थनगर में बदले गए बीएसए, जौनपुर सीएमओ का रुका प्रमोशन;...

यूपी: रामपुर -सिद्धार्थनगर में बदले गए बीएसए, जौनपुर सीएमओ का रुका प्रमोशन; तीन गैरहाजिर डॉक्टरों पर गिरी गाज

Yogi Adityanath: यूपी में कल कई अहम फैसले हुए। इन फैसलों में भदोही की तत्कालीन सीएमओ की तीन वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोकने के साथ दो नए जिलों में बीएसए का मिलना है।

केंद्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में घालमेल का मामला सामने आया है। मामले के आरोपी भदोही की तत्कालीन सीएमओ डाॅ. जीबीएस लक्ष्मी की तीन वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोक दी गई हैं। डाॅ. लक्ष्मी इस समय जौनपुर की सीएमओ हैं। इसी तरह अलग-अलग मामले में कई अन्य चिकित्साधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई है।

भदोही जिले में 2017 से 2021 के बीच जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अनियमित तरीके से भुगतान किया गया था। चिकित्सकीय सामग्री की खरीद में भी धांधली हुई थी। ऑडिट टीम की आपत्ति के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने तत्कालीन जिलाधिकारी से जनवरी 2022 में जांच कराई। आरोप है कि जांच के दौरान तत्कालीन सीएमओ डॉ. जीबीएस लक्ष्मी ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। मामले की जानकारी मिलने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महानदेशक (प्रशिक्षण) को जांच सौंपी। महानिदेक ने पूरे मामले में जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी। जिसके मुताबिक डॉ. लक्ष्मी को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से न करने एवं वित्तीय अनियमितता संबंधी सभी आरोपों में दोषी पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

 

 

मनमानी तरीके से कर दी वाहन चालकों की नियुक्ति

 

 

इसी तरह फतेहपुर में उप मुख्य चिकत्सिाधिकारी डॉ. निशान्त एस शहाबुद्दीन पर बलिया में तैनाती के दौरान लोक सेवा आयोग के दायरे में आने वाले 10 वाहन चालकों की अनियमित ढंग से नियुक्ति करने का आरोप लगा। जांच में आरोप सही मिले। ऐसे में डॉ. शहाबुद्दीन की दो वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिंदा का दंड दिया है। बस्ती स्थित कैली में ओपेक चिकित्सालय के डॉ. पराग अग्रवाल पर जेपी नगर, जिला चिकित्सालय में तैनाती के दौरान फर्जी मेडिकोलीगल करने के आरोप सही पाए गए हैं। इनकी भी एक वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोकी गई है। बहराइच सीएमओ के अधीन डॉ. मिथिलेश कुमार ने बलरामपुर के पचपेड़वा में प्रभारी अधीक्षक के पद पर रहते हुए टीकाकरण एवं जनहित से जुड़े राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उदासीनता बरती। लापरवाही के आरोप में उनकी दो वेतनवृद्धि दो वर्ष के लिए रोकी गई हैं।

गैरहाजिर तीन डॉक्टरों पर गिरी गाज

 

उप मुख्यमंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बिना किसी सूचना के लंबे समय से गैरहाजिर सहारनपुर टीबी सेनेटोरियम के डॉ. संजीव कुमार जैन, आगरा स्थित पिनाहट जगतपुरा पीएचसी के के डॉ. अमित कुमार और बलिया सोनवानी सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

मनमानी करने वाले किसी भी चिकित्साधिकारी को छोड़ा नहीं जाएगा। अनियमितता और नियमों की अनदेखी करने वाले चिकित्साधिकारियों के खिलाफ तबादला अथवा रिटायर होने के बाद भी कार्रवाई की जाएगी।
– ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री

रामपुर व सिद्धार्थनगर में नए बीएसए की तैनाती

 

 

शासन ने रामपुर व सिद्धार्थनगर में नए बीएसए की तैनाती की है। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय के अनुसार डायट मुरादाबाद की वरिष्ठ प्रवक्ता कल्पना देवी को रामपुर व डायट वाराणसी के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेश कुमार को सिद्धार्थनगर का बीएसए बनाया गया है। उन्होंने दोनों शिक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments