Prayagraj News : सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि इस खोखली सरकार के शासन काल में सीजेआई तक सुरक्षित नहीं हैं। यह जूता सिर्फ सीजेआई पर नहीं बल्कि पूरे देश के दलित और पिछड़े समाज पर लगा है। रायबरेली में दलितों को अपमानित कर पीटा गया।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण रविवार को प्रयागराज पहुंचे। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार में अराजकता का अंदाजा आज इसी से लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तक सुरक्षित नहीं हैं। उनके ऊपर जूता फेंका जा रहा है। निचले तबके के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
आजाद ने कहा कि कल को कौन सी लाठी, कौन सा जूता हमारे सम्मान पर पड़ेगा ये पता नहीं। दलित समाज दबने वाला नहीं है। चंद्रशेखर ने निशाना साधते हुए कहा कि न जाने क्यों हमारे बड़े नेताओं ने खुद को कमजोर कर लिया है। आजाद समाज पार्टी हमेशा दलित, पिछड़े और अन्य वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ेगी। वहीं चंद्रशेखर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान कि जाति के आधार पर समाज में वोट मांगा जा रहा है। इस पर कहा कि बल्कि जाति के आधार पर मारा जरूर जा रहा है।
देश में लोगों की जाति पूछकर और बताकर मारा जा रहा है। बसपा मुखिया मायावती की रैली में योगी सरकार की तारीफ किए जाने पर कहा है कि न जाने क्यों मायावती का कोई राज छुपा हुआ है। वो क्यों डरी हुई हैं। उनको ऐसा लगता है डराया जा रहा है। दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है और ऐसी सरकार की तारीफ की जा रही है। चंद्रशेखर ने अपने ऊपर एक महिला द्वारा शोषण का आरोप लगाए जाने पर कहा है कि जब राजनीति करेंगे तो आरोप तो लगेंगे ही।