कुशीनगर डांसर दुष्कर्म कांड मामले में पीड़ित डांसर कोलकाता भाग गईं हैं। फोन पर बातचीत में कोलकाता रहने वाली एक पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हो गई है। कोलकाता में उसकी ससुराल है। उसके बच्चे हैं। परिवार या पुलिस ने कोई दबाव नहीं बनाया है। बयान दर्ज हो गया है और अब कोई दिक्कत नहीं है।
कुशीनगर डांसर सामूहिक दुष्कर्म कांड में दरिंदगी की शिकार दोनों पीड़िताएं कोर्ट में बयान देने के बाद कोलकाता भाग गईं। पुलिस सूत्रों से पता लगा कि दोनों डरी हुई हैं। और तो और, वे इस मामले में पैरवी करने या करवाने तक को तैयार नहीं हैं। बयान देने के बाद से अब कुशीनगर आना भी नहीं चाहतीं। कहती हैं जो होना था हो गया… अब अपनी आगे की जिंदगी देखनी है।
पुलिस के मुताबिक, केस दर्ज होने के बाद चार्जशीट दाखिल करने तक कई उतार-चढ़ाव सामने आए। आखिरकार डांसरों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए और यहां से कोलकाता चली गई।





