Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshUP: कोलकाता भाग गईं दरिंदगी की शिकार डांसर... फोन पर पुलिस से...

UP: कोलकाता भाग गईं दरिंदगी की शिकार डांसर… फोन पर पुलिस से की ये बात; गवाह भी खुलकर सामने नहीं आए

कुशीनगर डांसर दुष्कर्म कांड मामले में पीड़ित डांसर कोलकाता भाग गईं हैं। फोन पर बातचीत में कोलकाता रहने वाली एक पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हो गई है। कोलकाता में उसकी ससुराल है। उसके बच्चे हैं। परिवार या पुलिस ने कोई दबाव नहीं बनाया है। बयान दर्ज हो गया है और अब कोई दिक्कत नहीं है।

कुशीनगर डांसर सामूहिक दुष्कर्म कांड में दरिंदगी की शिकार दोनों पीड़िताएं कोर्ट में बयान देने के बाद कोलकाता भाग गईं। पुलिस सूत्रों से पता लगा कि दोनों डरी हुई हैं। और तो और, वे इस मामले में पैरवी करने या करवाने तक को तैयार नहीं हैं। बयान देने के बाद से अब कुशीनगर आना भी नहीं चाहतीं। कहती हैं जो होना था हो गया… अब अपनी आगे की जिंदगी देखनी है।

पुलिस के मुताबिक, केस दर्ज होने के बाद चार्जशीट दाखिल करने तक कई उतार-चढ़ाव सामने आए। आखिरकार डांसरों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए और यहां से कोलकाता चली गई।

डांस पार्टी का संचालक ही पैरवी कर रहा है। वह इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस तो यह भी कहने-सुनने को राजी नहीं कि डांसर या संचालक दहशत में हैं। सब सामान्य सा दिखाने के प्रयास जोरों पर हैं।

डांसरों ने पुलिस को बताया था कि रामकोला थाना क्षेत्र के एक चौराहा से उन्हें असलहे के बल पर अपहरण कर गाड़ी से दोस्त के जन्मदिन पार्टी में ले गए आरोपियों ने एक घंटे जबरन डांस कराया था। इसके बाद छेड़खानी और फायरिंग की। अपने दोस्त को गिफ्ट में डांसर को दे दिया, मनमानी भी हुई।

Dancer Victims Leave for Kolkata After Court Testimony in Kushinagar Incident Refuse to Pursue Case
इसके बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने इसी आधार पर 16 पन्ने की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की है। घटना में शामिल आठ आरोपी इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर हैं। गोरखपुर से लेकर कुशीनगर तक पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया था।

Dancer Victims Leave for Kolkata After Court Testimony in Kushinagar Incident Refuse to Pursue Case

 

 

 

रास्ते में भी की छेड़खानी, फायरिंग का भी आरोप
डांसरों का आरोप है कि रास्तेभर मनबढ़ों ने हवाई फायरिंग करते हुए उनके साथ छेड़खानी की। इसके बाद कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में ले गए और अपने दोस्त अजीत सिंह के जन्मदिन पार्टी में डांस कराया। छत पर एक कमरे में ले जाकर छेड़खानी करने लगे। मकान मालिक की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस वाहन के नंबर को ट्रेस कर अजीत सिंह के मकान पर पहुंच गई।

Dancer Victims Leave for Kolkata After Court Testimony in Kushinagar Incident Refuse to Pursue Case
मौके से सभी आरोपियों को असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया और डांसरों को मुक्त कराया था। डांसरों की ओर से कोर्ट में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में यह भी बताया कि सभी आरोपी नशे में धुत थे। गाड़ी भी सही तरीके से नहीं चला पा रहे थे। दोनों डांसर पुलिस की संपर्क में है, मगर कुशीनगर से कोलकाता चली गईं।

Dancer Victims Leave for Kolkata After Court Testimony in Kushinagar Incident Refuse to Pursue Case
इन आरोपियों पर दर्ज हुआ था केस
आर्थक सिंह निवासी बरही कोठी थाना कैंट गोरखपुर, डॉ. विवेक सेठ निवासी फर्टिलाइजर रोड, झुंगिया गेट थाना चिलुआताल, कृष तिवारी निवासी मेडिकल कॉलेज रोड, नारायण नगरी, सेमरा नंबर-दो, थाना चिलुआताल, अस्वन सिंह निवासी विशुनपुरा थाना पिपराइच, गोरखपुर, नागेंद्र यादव निवासी मीरा हॉस्पिटल, फर्टिलाइजर रोड, झुंगिया गेट, चिलुआताल, गोरखपुर निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रुद्रपुर जिला देवरिया और अजीत सिंह निवासी सोहनी थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का पुलिस ने केस दर्ज किया था।

Dancer Victims Leave for Kolkata After Court Testimony in Kushinagar Incident Refuse to Pursue Case
मामले में गवाह भी खुलकर सामने नहीं आए
सूत्रों की मानें तो पुलिस इस मामले को पहले दिन से ही संदिग्ध मान रही थी। तहरीर के आधार पर की दर्ज कर जांच शुरू की गई और मामले में गाड़ी नंबर से पहचान में आए आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई। जमानत पर छुटने के बाद से वादी पक्ष को खोजकर पुलिस ने उनके बयान और हुए अपराध के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर चार्जशीट तैयार की। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में जिसने पुलिस को सूचना दी थी, वह भी बयान देने सामने नहीं आया। यह तथ्य भी चार्जशीट का हिस्सा है।

Dancer Victims Leave for Kolkata After Court Testimony in Kushinagar Incident Refuse to Pursue Case

 

 

पुलिस को बता दिया… अब हमें कोई लेना-देना नहीं
फोन पर बातचीत में कोलकाता रहने वाली एक पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हो गई है। कोलकाता में उसकी ससुराल है। उसके बच्चे हैं। परिवार या पुलिस ने कोई दबाव नहीं बनाया है। बयान दर्ज हो गया है और अब कोई दिक्कत नहीं है। अब उसे पुराने मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उसे जो बोलना था, पुलिस को बता दिया है। न्यायालय में दाखिल चार्जशीट में बयान दर्ज है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रायल भी इसी चार्जशीट के आधार पर होगा।

मिल सकता है आरोपियों को लाभ
गोरखपुर दीवानी कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण नंद तिवारी ने बताया कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद फिर ट्रायल शुरू होगा। जिन पर्चियों (बयान) के आधार पर केस में चार्जशीट दाखिल की गई है, अब बयान न्यायालय के सामने होंगे। अगर गवाह और पीड़ित न्यायालय में अपने दिए बयान से पलट गए तो ये केस स्टैंड ही नहीं करेगा। इससे आरोपियों को लाभ मिल सकता है।

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments