दुनिया के सबसे बड़े शहर की हवा की गुणवत्ता ऋषिकेश से भी ज्यादा सेहतमंद है। जनवरी में महज सात दिन और फरवरी में महज दो दिन हवा की सेहत बिगड़ी। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार काम हो रहा है।
दुनिया के सबसे बड़े शहर प्रयागराज ने श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की हवा पिछले चार सालों में सबसे साफ है।
जनवरी में महज सात दिन और फरवरी में केवल दो दिन ही कुछ हिस्सों की हवा की गुणवत्ता खराब हुई। बात करें पूरे शहर की तो एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन जोन में बना हुआ है। उत्तराखंड के शहर देहरादून (93) और ऋषिकेश (76) की तुलना में प्रयागराज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 57 रहा।