Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP: दुनिया का सबसे बड़ा शहर प्रयागराज... हवा की गुणवत्ता ऋषिकेश से...

UP: दुनिया का सबसे बड़ा शहर प्रयागराज… हवा की गुणवत्ता ऋषिकेश से भी अच्छी; प्रदूषण नियंत्रण में नया रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे बड़े शहर की हवा की गुणवत्ता ऋषिकेश से भी ज्यादा सेहतमंद है। जनवरी में महज सात दिन और फरवरी में महज दो दिन हवा की सेहत बिगड़ी। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार काम हो रहा है।

दुनिया के सबसे बड़े शहर प्रयागराज ने श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की हवा पिछले चार सालों में सबसे साफ है।

जनवरी में महज सात दिन और फरवरी में केवल दो दिन ही कुछ हिस्सों की हवा की गुणवत्ता खराब हुई। बात करें पूरे शहर की तो एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन जोन में बना हुआ है। उत्तराखंड के शहर देहरादून (93) और ऋषिकेश (76) की तुलना में प्रयागराज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 57 रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार जनवरी के महीने में तेलियरगंज का इलाका सबसे अधिक साफ रहा और 30 दिनों तक एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन जोन में था। वहीं नगर निगम का क्षेत्र 28 और झूंसी 24 दिन ग्रीन जोन में रहा।

अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स झूंसी का 156, नगर निगम का 143 और मोतीलाल नेहरू एयर स्टेशन का 134 तक गया था। जनवरी 2022 में मोतीलाल नेहरू एयर स्टेशन का एक्यूआई 354, जनवरी 2023 में 237 और जनवरी 2024 में 202 तक पहुंच गया था।

झूंसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनवरी 2022 में 301, जनवरी 2023 में एक्यूआई 215 और जनवरी 2024 में अधिकतम एक्यूआई 158 था। नगर निगम का एक्यूआई जनवरी 2022 में 272, जनवरी 2023 में 235 और जनवरी 2024 में 229 था।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से लगातार कराई जा रही मॉनिटरिंग और विभागों के समन्वय से शहर की हवा की सेहत महाकुंभ के दौरान नहीं बिगड़ी। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी एससी शुक्ला ने बताया कि मेला क्षेत्र में लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है

और शहर के क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग की गई है। इससे धूल नहीं उड़ने से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने में सफलता मिली है। इसके साथ ही आम जनता से भी मानकों का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।

मोतीलाल नेहरू एनआईटी
जनवरी में अधिकतम एक्यूआई 134 रहा
30 दिन ग्रीन जोन में रहा

नगर निगम प्रयागराज
जनवरी 2022 में अधिकतम एक्यूआई 272
17 दिन खराब रही हवा

जनवरी 2023 में अधिकतम एक्यूआई 235
25 दिन खराब रही हवा

जनवरी 2024 में अधिकतम एक्यूआई 229
30 दिन खराब रही हवा

वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रयास
-मेला क्षेत्र में बालू और धूल के कण उड़ने से रोकने के लिए नियमित पानी का छिड़काव
– शहर की कालोनियां में कराया गया इंटरलॉकिंग का कार्य
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments