प्रयागराज में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या करने के मामला सामने आया है। महिला घर के अंदर सो रही थी। पुलिस ने पिता और भाइयों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही महिला के पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हंडिया के बरौत कस्बे में घर के अंदर सो रही महिला (32) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गले पर ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया। महिला की शादी 13 साल पहले हुई थी।