Sunday, December 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshUP: 'वो बेटियों संग...', लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर...

UP: ‘वो बेटियों संग…’, लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर का कत्ल; महिला ने बताई चौंकाने वाली कहानी

लखनऊ में हुए इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लिव इन पार्टनर ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर बेटियों ने मिलकर इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है साथ ही बेटियों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सलारगंज इलाके के शिवम ग्रीन सिटी में एवरेडी कंपनी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी प्रेमिका ने खुलासा किया है कि सूर्य प्रताप उनकी बेटी पर गंदी निगाह रखता था। अक्सर छेड़छाड़ और मारपीट करता था। रविवार की रात भी उसने बड़ी बेटी की बेरहमी से पिटाई की। इसी आक्रोश में उसने बेटियों के साथ मिलकर सूर्य प्रताप की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार को आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया, जबकि उसकी बेटियों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है।
Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer
‘सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद करके मारापीटा’

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, आरोपी महिला से पूछताछ में बताया कि रविवार की रात सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद करके मारापीटा। मां और छोटी बेटी ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और बड़ी बेटी को बचाया।
Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer
बेटियों ने फर्श पर गिराकर दबोचा

इसके बाद सूर्य प्रताप व आरोपी महिला के बीच झगड़ा होने लगा। सूर्य प्रताप ने फिर से मारपीट की शुरू की तो बेटियों ने उसे फर्श पर गिराकर दबोच लिया। इसी बीच महिला किचन से चाकू ले आई और सीने पर वार करने के बाद गला रेत दिया।
Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer
कुछ देर छटपटाने के बाद हुई मौत

कुछ देर छटपटाने के बाद सूर्य की मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी महिला व उसकी दोनों बेटियों की संलिप्तता मिली है। पुलिस की विवेचना जारी है। सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है।
Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer

 

सीसीटीवी कैमरे से रखता था नजर

आरोपी महिला ने यह भी बताया कि सूर्य उनकी दोनों बेटियों को घर से निकलने नहीं देता था। निगरानी के लिए उसने तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। मोबाइल फोन के जरिये वह हर गतिविधि पर निगाह रखता था। उसने बड़ी बेटी की पढ़ाई भी बीच में ही बंद करवा दी थी। 

Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer

 

 

 

इसी वर्ष महिला ने किसी तरह बड़ी बेटी का इंटर में दाखिला कराया था। महिला ने यह भी दावा किया कि जिस घर में वह रहते थे, उसकी जमीन सूर्य प्रताप के नाम है, लेकिन उसने अपने रुपये से मकान बनवाया था।
Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer
इंजीनियर की चाकू से गला रेतकर की हत्या
लखनऊ के सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी में सहमति संबंध में रह रही प्रेमिका ने रविवार रात साथी इंजीनियर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह उसने ही पुलिस को फोन पर हत्या की बात बताई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पिता ने प्रेमिका और उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer

 

 

जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी नरेंद्र सिंह के इकलौते बेटे सूर्य प्रताप सिंह (32) एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सूर्य प्रताप बीते चार वर्ष से रत्ना (46) नाम की महिला के साथ सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी स्थित अपने दूसरे मकान में सहमति संबंध में रह रहे थे।
Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer
रत्ना और सूर्य के बीच हुआ था झगड़ा
हरदोई की मूल निवासी रत्ना की पहले से 17 और 15 वर्ष की दो बेटियां हैं। सोमवार रात रत्ना और सूर्य के बीच झगड़ा हुआ। भोर करीब पांच बजे रत्ना ने घर में रखे चाकू से सूर्य प्रताप का गला रेत दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त रत्ना की दो बेटियां भी घर में मौजूद थीं।

Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer
पुलिस ने रत्ना को किया गिरफ्तार 
हत्या के बाद आरोपी महिला ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची बीबीडी थाने की पुलिस ने रत्ना को गिरफ्तार कर लिया है। बेटियों को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है।
Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer
करीब पांच घंटे शव के साथ रहीं मां-बेटियां
हत्या के बाद रत्ना और उसकी दोनों बेटियां पौन पांच घंटे तक घर में ही मौजूद रहीं। न भागने का प्रयास किया और न ही किसी को कुछ बताया। सुबह 9:45 बजे रत्ना ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की सूचना दी।

 ‘मैंने ही सूर्य का कत्ल किया’
इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने फौरन ग्राम प्रधान राम मनोहर यादव से संपर्क किया। घटना की पुष्टि के लिए ग्राम प्रधान घर पहुंचे तो रत्ना ने साफ कहा कि उसने ही कत्ल किया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments