Allahabad High Court : बंदी प्रत्यक्षीकर मामले की सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। मामला फर्रुखाबाद जिले का है। जिसमें पुलिस याची ने उत्पीड़न का आरोप लगाया। मामले की सुनवाई लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हुई। कोर्ट के समक्ष एसपी फर्रुखाबाद भी उपस्थित रहीं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में फर्रुखाबाद की प्रीति यादव की ओर से दाखिल की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में फैसला सुरक्षित कर लिया है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में एसपी फर्रुखाबाद आरती सिंह बुधवार को दोपहर दो बजे कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुईं। उन्होंने अदालत में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान याची ने मंगलवार को फर्रुखाबाद की एसपी की मौजूदगी में पुलिस उत्पीड़न की पोल खोल दी थी। याचिका वापस लेने का दवाब बनाने के आरोप पर खफा कोर्ट ने एसपी से हलफनामे संग स्पष्टीकरण तलब किया है। इस बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से अधिवक्ता को फर्रुखाबाद पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने का आरोप भी लगा।