खुदकुशी के लिए विकास यादव ने खुद को गोली मारी, लेकिन वह सिर को छूते हुए निकल गई। उसके पास असलहा कहां से आया। पुलिस की ओर से इसकी छानबीन की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के छतौना में रविवार की शाम पत्नी के रुपये न देने से नाराज पति ने खुद को गोली मार ली। घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
नगर छतौना निवासी विकास यादव (30 वर्षीय) रविवार की शाम पत्नी रेनू से मां का इलाज कराने के नाम पर तीन हजार रुपये मांग रहा था। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद पत्नी ने सिर्फ एक हजार रुपये दिये। बाकी रुपये पड़ोस से उधार मांगकर लाने की बात कहकर वह घर से बाहर निकल गई। इससे पहले कि वह वापस लौटती भीतर से फायरिंग की आवाज सुनाई दी।