Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshUP: 'मेरा ऐसा कोई भी इरादा न था, उन्होंने...', ये बातें कह...

UP: ‘मेरा ऐसा कोई भी इरादा न था, उन्होंने…’, ये बातें कह फूट-फूटकर रोया मां का मर्डर करने वाला नाबालिग बेटा

कानपुर में मां की हत्या करने वाला नाबालिग बेटा बुधवार को पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोया। उसने पुलिस के सामने कहा कि बड़ी गलती हो गई, मैंने गुस्से में आकर मां को मार डाला।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मां की हत्या करने वाला नाबालिग बेटा पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोया। उसे अपने किए पर पछतावा भी है। पुलिस के सामने उसने कहा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है… मैंने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी। मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं था। उन्होंने स्पीकर तोड़ दिया था, इस गुस्से में आकर दुपट्टे से मां का गला कस दिया।

बुधवार को रावतपुर थाने में पुलिसकर्मियों के सामने यह बातें किशोर ने कहीं। इस दौरान किशोर रोने लगा। वहीं, परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। छोटे भाई ने आरोपी बड़े भाई के खिलाफ तहरीर दी है।

Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
मंगलवार को रावतपुर की गुप्ता कालोनी में रहने वाली 35 वर्षीय महिला की उसके 17 साल के बड़े बेटे ने हत्या कर दी थी। स्कूल से लौटने पर 15 साल के छोटे बेटे की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे को गिरफ्तार किया। महिला पति की मौत के बाद 16 साल से बरेली के रहने वाले युवक से लिव इन में रह रही थी।
Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
वहीं, महिला की बहन का आरोप है कि हत्या में लिव इन में रहने वाले युवक का हाथ है। सवाल किए कि आखिर वह अकेले कैसे मां को बेड के अंदर डाल सकता है। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि छोटे बेटे ने बड़े भाई के खिलाफ तहरीर दी है। महिला के साथ लिव इन में रहने वाले युवक को लेकर भी जांच की जा रही है।

Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
गला दबाने से हुई मौत
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है। उनके शरीर पर खरोंच व चोट के भी कई निशान मिले हैं। यह निशान उन्हें बचाव के दौरान आए होंगे या फिर बेड में डालने से बने होंगे। पुलिस इनकी जांच कर रही है।

Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
आखिरी बार नहीं आया देखने
महिला के साथ लिव इन में रहने वाला युवक उन्हें आखिरी बार भी देखने नहीं आया। छोटे बेटे, बहन के साथ अन्य रिश्तेदार उनकी मौत पर आंसू बहा रहे थे। बहन के अनुसार, युवक एक दिन पहले ही घर आया था।

Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
महिला के बड़े बेटे की संगत खराब हो गई थी। उसके साथ रहने वाले ज्यादातर लड़के नशेबाजी करते थे। इससे महिला नाराज रहती थी। महिला को बेटे का टीवी पर नाटक और फिल्में देखना पसंद नहीं था। तेज आवाज में गाने सुनने का विरोध करती थीं।

Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या
यूपी के कानपुर में तेज आवाज में गाना सुन रहे नाबालिग बेटे को टोकना मां के लिए मौत का सबब बन गया। मां ने आवाज धीमी करने को कहा तो गुस्साए 12वीं के छात्र ने पहले मां से बदजुबानी की। फिर जब मां ने उसे दो थप्पड़ मारे तो नाराज छात्र ने मां का उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया। छोटा भाई जब स्कूल से लौटा तो उसकी नजर अधखुले दीवान में पड़ी मां पर पड़ी। पड़ोसियों की मदद से उसने मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया। वारदात मंगलवार दोपहर को रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई।
Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
युवक के साथ लिवइन में रह रही थी महिला
35 वर्षीय महिला लंबे समय से मार्केटिंग का काम करने वाले एक युवक के साथ लिवइन में रह रही थी। उसके पति की करीब 17 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला के 17 और 15 साल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा इलाके के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट और छोटा नौवीं का छात्र है। छोटे बेटे के मुताबिक, साथ में रहने वाला युवक काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहता है। मंगलवार को वह बरेली में था।
Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
दीवान से बाहर लटक रहा था मां का दुपट्टा
छोटे बेटे ने बताया कि मंगलवार सुबह वह स्कूल गया था, जबकि बड़ा भाई और मां घर पर थे। शाम करीब चार बजे वह कॉलेज से लौटा तो मां को कई बार आवाज दी, लेकिन वह नहीं दिखाई दी। मां को ढूंढता हुआ कमरे में पहुंचा तो सामने रखे दीवान से उनका दुपट्टा बाहर लटक रहा था। दीवान भी अधखुला था। उसे खोला तो मां को लंबी सांसें भरते देख उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग आए और महिला को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

Kanpur Murder big mistake, I killed my mother in anger teenager accused of killing his mother cried bitterly
स्पीकर तोड़ने पर बढ़ी बात… 
पूछताछ में बड़े बेटे ने बताया कि वह दोपहर में किचन में बर्तन साफ करते समय स्पीकर पर तेज आवाज में गाने सुन रहा था। तबीयत ठीक न होने से मां दूसरे कमरे में आराम कर रही थीं। उन्होंने पीछे से आकर कुछ कहा लेकिन गाने की आवाज तेज होने से वह सुन नहीं पाया। इस पर मां ने गुस्से में स्पीकर पटककर तोड़ दिया। मां के दो थप्पड़ मारने पर वह आपे से बाहर हो गया और मां को धक्का देकर गिरा दिया। उनकी नाक से खून निकलने पर उसे लगा कि अब मां मारेगी तो उन्हीं के दुपट्टे से गला कस दिया। फिर दीवान में बंद कर दिया।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments