Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में TTE ने सेना के जवानों को जनरल...

UP: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में TTE ने सेना के जवानों को जनरल बोगी में जाने को कहा, यह सुन भड़के यात्री, दी सीट

टीटीई ने जवानों को जनरल बोगी में जाने को बोला। यह देखकर ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने विरोध कर दिया। ट्रेन में सफर कर रहे वाराणसी के बिमल सक्सेना ने 1.35 मिनट का एक वीडियो बनाकर उसे रेलमंत्री और डीआरएम प्रयागराज को भेज दिया।

आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार को सफर कर रहे सेना के जवानों को टीटीई द्वारा जनरल कोच में जाने को बोला गया। यह सुनते ही उस कोच में बैठे यात्री भड़क गए। यात्रियों ने टीटीई को खूब खरी खोटी सुनाई। इस बीच यात्रियों ने टीटीई की शिकायत रेलमंत्री और डीआरएम प्रयागराज के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कर दी। हालांकि, ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने के पूर्व तमाम रेलकर्मी मदद के लिए पहुंच गए और यात्रियों के सहयोग से जवानों को सीट दिलाई गई।

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर की वजह से सेना के तमाम जवानों की छुट्टियां निरस्त हुई हैं। इमरजेंसी ड्यूटी की वजह से जवानों को जो भी ट्रेन मिल रही है, वह उसमें सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक एसी थ्री कोच में ड्यूटी के लिए जा रहे तकरीबन तीन दर्जन जवान सवार हो गए। इनमें से अधिकांश शौचालय के पास कोच सहायक वाली जगह पर ही बैठे थे। कुछ जगह न होने की वजह से खड़े भी थे।

इसी दौरान कोच में तैनात टीटीई ने जवानों को जनरल बोगी में जाने को बोला। यह देखकर ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने विरोध कर दिया। ट्रेन में सफर कर रहे वाराणसी के बिमल सक्सेना ने 1.35 मिनट का एक वीडियो बनाकर उसे रेलमंत्री और डीआरएम प्रयागराज को भेज दिया। बिमल ने बताया कि मंगलवार को ट्रेन जैसे ही कानपुर पहुंची तो वहां से कई जवान ट्रेन में चढ़े। इसके बाद फतेहपुर से भी एक दर्जन से अधिक जवान बोगी में चढ़ गए। इन सभी जवानों को गुवाहाटी तक जाना था।

ट्रेन में पहुंचे टीटीई ने जवानों को जनरल बोगी में जाने को कहा। जवानों के साथ ऐसा व्यवहार होता देख कुछ यात्रियों ने इसका विरोध कर दिया। कहा कि जब यात्रियों को जवानों से कोई दिक्कत नहीं है तो उन्हें क्यों जनरल बोगी में जाने को कहा जा रहा है।

उधर, बिमल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई शिकायत के बाद उनके पास एक फोन भी आया। पूछा गया कि वह टीटीई के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं तो बिमल ने कार्रवाई के लिए मना कर दिया। इस बीच प्रयागराज जंक्शन के पूर्व ही यात्रियों और कुछ रेलकर्मियों के सहयोग से जवानों को बैठने के लिए सीट दे दी गई। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी ड्यूटी में जा रहे एक जवान की 18 मई को शादी है, लेकिन इमरजेंसी बुलावा आ जाने की वजह से वह अपनी शादी स्थगित कर ड्यूटी पर लौट गया।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments