क्रिकेटर यश दयाल ने यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज मुकदमे को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है। क्रिकेटर ने बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग की।
आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एक युवती ने छह जुलाई को यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। क्रिकेटर यश दयाल ने दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को प्रतिवादी बनाया गया है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है।
क्या है पूरा मामला
21 जून को गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यश दयाल के खिलाफ सात जुलाई को देर रात पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। क्रिकेटर पर इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पांच वर्ष तक संबंध में रहकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब पीड़िता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया था। पुलिस के नोटिस भेजने के बाद भी जब क्रिकेटर ने अपने बयान दर्ज नहीं करवाए तब पुलिस ने सात जुलाई की देर रात बीएनएस की धारा 69 के तहत क्रिकेटर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था।
Courtsy amarujala