Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshUP: दस गुना रुपये देने के बाद भी न लौटाई जमीन, पैमाइश...

UP: दस गुना रुपये देने के बाद भी न लौटाई जमीन, पैमाइश करने की गुहार लगाते-लगाते दुनिया छोड़ गई फूलवती

ललितपुर में दस गुना रुपये देने के बाद भी सूदखोर ने जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा। अफसर ने फरियाद नहीं सुनी तो बुजुर्ग महिला ने विवादित जमीन के पास आत्महत्या कर ली।

ललितपुर में मूलधन से दस गुना रुपये लौटाने के बाद अपनी आठ एकड़ जमीन से कब्जा छुड़ाने को लेकर दो दिनों तक बुजुर्ग दंपती ने कोतवाली महरौनी, एसडीएम और एसपी के यहां शिकायती पत्र दिए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इससे वृद्धा परेशान चल रही थी।

आरोप है कि मंगलवार को विवादित जमीन पर बीम डालने के दौरान आरोपियों ने वृद्धा सहित उसके पति व पुत्रों से धक्का-मुक्की और धमकी दी थी। जिस पर वृद्धा ने विवादित जमीन के पास ही लगे अमरूद के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली महरौनी के ग्राम पठा विजयपुरा निवासी जगरानी के दो पुत्र हरीराम और भगवत व दो पुत्रियां हैं। मृतका जगरानी के पति हरदयाल की गांव से गुजरे नाराहट-महरौनी मार्ग पर आठ एकड़ जमीन है। पोते भगवानदास ने बताया कि उसके दादा हरदयाल ने जब गांव के सूदखोर हरीशंकर सोनी से 80 हजार रुपये लिए थे और करीब आठ लाख रुपये लौटा चुके थे।

इसके बाद भी सूदखोर हरीशंकर ट्रैक्टर, ट्रॉली, बोनी मशीन, पंजा सहित अन्य कृषि सामान भी ले गया था और नाराहट-महरौनी रोड के किनारे स्थित उसके दादा की जमीन पर कब्जा किए था, जिसको वह नहीं लौटा रहा था। कुछ दिनों से उक्त जमीन पर भवन निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया था। जब उसके दादा व दादी ने निर्माण करने से मना किया था तो उसने धमकाया था।

जिसके बाद अपनी जमीन से कब्जा छुड़वाने के लिए उसके दादा व दादी ने कोतवाली महरौनी पुलिस, एसडीएम महरौनी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिए थे लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई थी। उक्त जमीन पर तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

मंगलवार को जब उसकी दादी जगरानी वहां गई तो सूदखोर ने अपने बेटे आनंद सोनी व साथी कालीचरन कुशवाहा, दीपक व अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अभद्रता की और धक्का दिया। इस कारण से दादी जगरानी ने फंदा लगाकर जान दे दी।

पैमाइश करने की गुहार लगाते-लगाते दुनिया छोड़ गई फूलवती
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम मऊ माफी निवासी महिला के आत्महत्या करने की घटना से ग्रामीणों में रोष है। गांव के लोगों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महिला की पुत्री पूजा के मुताबिक उनकी चार एकड़ जमीन गांव में नहर किनारे है। लेकिन वह लोग सिर्फ 70 डिसमिल जमीन पर काबिज है। बाकी की जमीन की पैमाइश कराने की कोशिश उसकी मां कर रही थी।

इस बीच गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू हुई। तब मां ने चकबंदी लेखपाल व कानूनगो से पैमाइश कराने की मांग की। इसके लिए 1.20 लाख रुपये भी ले लिए गए। इसके बाद भी जमीन की पैमाइश नहीं की गई। आरोपी 50 हजार रुपये और मांग रहा था। उसकी मां ने इस बात की शिकायत भी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत होकर उसकी मां ने सोमवार की रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

घटना के बाद कोतवाली में जुटे रहे राजस्व विभाग के अधिकारी महिला के विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने और चकबंदी लेखपाल व कानूनगो परं आरोप लगने के बाद मंगलवार दोपहर राजस्व विभाग के अधिकारी कोतवाली सदर में पहुंच गए। यहां पर वह घटना को लेकर जानकारी जुटाने में लगे रहे।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। राजस्व विभाग अपने स्तर से जांच कर रहा है।– आशीष कुमार मिश्र, सीओ महरौनी

रविवार को शिकायत आई थी, जिसे उन्हाेंने कोतवाली भेज दिया था। पुलिस गांव में गई थी। लेकिन पीड़ित पक्ष सोमवार को आया तो उन्होंने दोनों पक्षों को मंगलवार को दिन में दो बजे बुलाया था। दोनों पक्ष कोतवाली आए थे। इसी दौरान सूचना आई कि महिला ने आत्महत्या कर ली तो वह लौट आए। जांच के दौरान जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।-रजनीश कुमार, एसडीएम महरौनी
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments