Monsoon IN UP: यूपी में मानसून पूरे ताकत के साथ फैल चुका है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज के लिए भी पूर्वानुमान जारी किए हैं।
उत्तरप्रदेश में मानसून की चाल कुछ दिनों तक मद्धिम रहने के बाद, रविवार से इसकी जोरदार वापसी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसूनी ट्रफ लाइन खिसक कर मध्य यूपी की तरफ आ गया है। इसके असर से 30 जून से 1 जुलाई के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। बारिश से दिन के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी और गर्मी से तात्कालिक तौर पर राहत मिलेगी।
रविवार से सोमवार के दौरान सहारनपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शामली समेत सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं सोमवार को लगभग 35 जिलों में भारी बारिश् और 65 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। रविवार को देवरिया, बागपत, संभल आदि को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम फुहारें देखने को मिली। फर्रुखाबाद में सर्वाधिक 90 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
यहां है बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
मानसून के सक्रिय होते ही अवध में बढ़ने लगा नदियों का जलस्तर
हरियाणा-पंजाब में भारी बारिश
झारखंड में रेड अलर्ट के बीच भारी बारिश
ओडिशा में बाढ़-भारी बारिश की संभावना
दिल्ली में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में नौ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
