Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshUP News: दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा...

UP News: दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा रही थीं साईं प्रतिमा; 13 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा

Varanasi News: सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर कई हिन्दूवादी संगठन एकजुट होने लगे हैं। वहीं, मेडिकल मुआयना के बाद अजय को जिला जेल भेज दिया गया।

सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर से शहर के मंदिरों से साईं प्रतिमा हटाने के लिए दो साल से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। गत दो महीने से अजय शर्मा शहर के 14 मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवा चुके थे। इन सबके बीच कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों की पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट मूकदर्शक बनी रही।

बुधवार की रात 2.30 बजे के बाद अचानक पुलिस सक्रिय हुई और अजय को हिरासत में लिया गया। इसके बाद अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने और फिर जिला जेल में दाखिल किए जाने तक लगभग 13 घंटे हाई वोल्टेज ड्रॉमा चला।

सनातन रक्षक दल के पदाधिकारियों ने बताया कि अजय शर्मा की तैयारी थी कि गुरुवार की अलसुबह वह दशाश्वमेध क्षेत्र के भूतेश्वर महादेव और तारकेश्वर महादेव मंदिर से साईं प्रतिमा हटवाएंगे।

बुधवार की रात दो बजे के बाद अजय शर्मा साईं प्रतिमा हटवाने के लिए मजदूर खोजने निकले थे। उसी दौरान सादे कपड़ों में आए लोग अजय को कार में बैठाकर अपने साथ ले गए। गुरुवार की दोपहर उन्हें चितईपुर थाने से चौक थाने ले जाया गया। फिर, मेडिकल मुआयना के बाद पुलिस अजय को लेकर पुलिस लाइन गई। वहां से जिला जेल ले जाया गया। शाम लगभग चार बजे अजय को जिला जेल में दाखिल कर दिया गया।

 

दो घंटे 39 मिनट में दर्ज हुए दो मुकदमे
रेशम कटरा निवासी चैतन्य व्यास की तहरीर पर चौक थाने में अजय शर्मा के खिलाफ बृहस्पतिवार की दोपहर 1:37 बजे पहला मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रेशम कटरा स्थित आनंदमई हनुमान मंदिर के पुजारी हैं। तीन दिन पहले अजय शर्मा मंदिर में आए। उन्होंने मंदिर से साईं प्रतिमा हटाने का दबाव बनाया। संत रघुवर नगर निवासी अभिषेक कुमार की तहरीर पर सिगरा थाने में अजय शर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ बृहस्पतिवार की शाम 4:16 बजे दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया।

मुहिम चलती रहेगी, शिव भक्त डरेगा नहीं : अजय
चितईपुर थाने से चौक थाने ले जाए जाने के दौरान अजय शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि यह मुहिम चलती रहेगी। शिव भक्त डरेगा नहीं… हर हर महादेव। वहीं, अजय की गिरफ्तारी की सूचना पर उनके समर्थक पहले चितईपुर थाने और फिर चौक थाने के बाहर इकट्ठा हुए। सभी का कहना था कि कुछ समय पहले ही अजय की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।

चितईपुर थाने में भी अजय की तबीयत बिगड़ी थी तो पुलिस उनके लिए दवा मंगवाई थी। चौक थाने की पुलिस के द्वारा मेडिकल मुआयना कराने के दौरान डॉक्टर ने अजय को बीएचयू अस्पताल ले जाने को कहा था। मगर, पुलिस ने अजय के स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और जेल भेज दिया।

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव देखकर कार्रवाई की गई है
अजय शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर दीवानी कचहरी परिसर में भी गहमागहमी का माहौल रहा। अजय के समर्थन में मौजूद अधिवक्ता उनको कचहरी लाए जाने का इंतजार कर रहे थे। आपसी चर्चा के बीच अधिवक्ताओं का कहना था कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने के अजय के काम का शिरडी स्थित साईं ट्रस्ट ने विरोध किया है। महाराष्ट्र के वोट बैंक पर गलत असर न पड़े। इसलिएआनन-फानन में कार्रवाई की गई है।

अजय पर शहर के सभी थानों में मुकदमा दर्ज कराएंगे

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से साईं भक्तों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक सौंप कर मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की। सोनारपुरा स्थित साईं बाबा मंदिर के महंत विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि शहर के मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाई जा रही है। ऐसे लोगों पर पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग की गई है। गिरफ्तार अजय शर्मा के खिलाफ हम लोग शहर के सभी थानों में मुकदमा दर्ज कराएंगे।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments