इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई के लिए आ रहे पक्षकार आशुतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी उस समय दी गई जब आशुतोष ट्रेन से दिल्ली से प्रयागराज आ रहे थे। उन्होंने जीआरपी थाना प्रयागराज जंक्शन पर तहरीर दी है।
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय व देश के बड़े मंदिर, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी पाकिस्तान के नंबर से पक्षकार के व्हाट्सएप पर दी गई। जीआरपी, प्रयागराज ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
श्रीकृष्ण जन्म भूमि मामले के शामली निवासी पक्षकार आशुतोष पांडेय मंगलवार को मामले में होने वाली सुनवाई में शामिल होने के लिए दिल्ली से ट्रेन से प्रयागराज आ रहे थे। सोमवार देर-रात 1:37 से 1:40 बजे अलीगढ़ के पास पहु़ंचने पर उनके मोबाइल फोन पर छह वाइस मैसेज आए। पाकिस्तान के नंबर (+93161832314) से आए वाइस मैसेज में कोई कह रहा है कि हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। इसके बाद रात 2:36 बजे व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई। उन्होंने वीडियो जारी कर घटना की जानकारी दी और फिर प्रयागराज जंक्शन पहुंचते ही मामले की शिकायत जीआरपी को दी। वहीं, पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है।
पहले वाइस मैसेज फिर कॉलिंग
जीआरपी पुलिस को शिकायतकर्ता आशुतोष पांडेय ने बह्पुत्र मेल पर यात्रा करने के दौरान उसे मैसेज आया था। मैसेज में उसे, रेलवे स्टेशन दिल्ली, प्रयागराज, हाइकोर्ट समेत देश के सभी बड़े मंदिरों को उड़ा देंने की बात कही गई। इसके बाद 2:37 बजे व्हाट्सएप कॉल आई। इससे पूर्व भी आशुतोष पांडेय को कई बार धमकी मिल चुकी है।
जिले की एस्कार्ट से दी गई सुरक्षा
धमकी के बाद जीआरपी पुलिस सक्रिय हो गई। श्रीकृष्ण जन्म भूमि मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई में जाने के दौरान आशुतोष पांडेय को जिले की एस्कार्ट मुहैया कराई गई। पुलिस सुरक्षा में उनको हाईकोर्ट तक छोड़ा गया। इसके बाद वापसी में भी पुलिस सुरक्षा दी गई। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने धमकी को लेकर प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी समेत कई जनपदों में मुकदमा दर्ज कराया है।
Courtsy amarujala.com