Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा के द्वारा पहलगाम मुद्दे पर की गई टिप्पणी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में 29 मई को सुनवाई होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पहलगाम हमले पर टिप्पणी के मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की याचिका पर अगली सुनवाई 29 मई को नियत की है। राठौर ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
याचिका पर न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से सरकारी वकील ने कहा कि मामले की केस डायरी की पूरी जानकारी उनके पास है। इसपर, याची के अधिवक्ता ने कहा कि अभियोजन ने याची के खिलाफ जो साक्ष्य पाए हैं, उन्हें याची को सौंपा जाए।
सरकारी वकील ने विरोध करते हुए कहा कि साक्ष्यों को आरोपी को नहीं सौंपा जा सकता। इसपर कोर्ट ने साक्ष्यों को सौंपने के मुद्दे पर सुनवाई के लिए याचिका को 29 मई को प्राथमिकता पर सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। अभय सिंह निर्भीक ने नेहा के खिलाफ हजरतगंज थाने में दो समुदायों के बीच में वैमनस्यता उत्पन्न करने व आईटी एक्ट के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है।
Courtsy amarujala