UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ मेघ फिर बरसेंगे। मौसम विभाग ने इसके लिए पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही कई जिलों में गरज चमक संग वज्रपात होने की संभावना है। आगे पढ़ें और जानें अपने जिले का हाल…
उत्तर प्रदेश में सोमवार को पूर्वी-तराई हिस्सों में तेज हवा के झोंकों एवं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। वहीं 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में दोबारा बूंदाबांदी की परिस्थितियां बन रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से अगले दो दिनों के लिए तेज हवा और बूंदाबांदी का दौर थमेगा। 18 अप्रैल तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं तेज धूप खिलने से दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार के बाद प्रदेश में फिलहाल बूंदाबांदी का दौर थमने के संकेत हैं। इसके बाद अगले दो दिनों तक पारे में बढ़ोतरी आएगी।
इन जिलों में गरज चमक संग वज्रपात की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक संग वज्रपात की संभावना है।
Courtsy amarujala