जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि रविवार को जमीयत मुख्यालय पर कार्यकारी समिति की बैठक हो रही है। इसमें विचार के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम-2025 को लेकर रविवार को जमीयत मुख्यालय पर कार्यकारी समिति की बैठक हो रही है। इसमें विचार विमर्श करने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
मदनी ने कहा कि यह कानून न केवल असांविधानिक है बल्कि बहुसंख्यक मानसिकता की उपज है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के सदियों पुराने धार्मिक और कल्याणकारी ढांचे को नष्ट करना है। उन्होंने कहा कि यह कानून सुधारात्मक पहल के नाम पर भेदभाव का झंडाबरदार है और देश की धर्मनिरपेक्ष पहचान के लिए खतरा है।