Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP PGT Exam Update: पीजीटी परीक्षा टलने के आसार, आज हो सकता...

UP PGT Exam Update: पीजीटी परीक्षा टलने के आसार, आज हो सकता है फैसला; इससे पहले दो बार हो चुकी है स्थगित

पीजीटी परीक्षा पहले 11 व 12 अप्रैल, 2025 को निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर नई तिथि 20 व 21 जून घोषित की गई थी और बाद में 18 व 19 जून को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए 18 व 19 जून को होने वाली परीक्षा के टलने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग मंगलवार को इस बारे में निर्णय ले सकता है। इससे पहले दो बार यह परीक्षा स्थगित हो चुकी है।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए नौ जून, 2022 को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि नौ जुलाई, 2022 थी, लेकिन बाद में इसे एक हफ्ते के लिए विस्तारित कर दिया गया था और 16 जुलाई, 2022 तक आवेदन लिए गए थे।

आवेदन की प्रक्रिया को पूरा हुए तीन साल होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक दोनों परीक्षाएं नहीं कराई जा सकी हैं। पीजीटी परीक्षा पहले 11 व 12 अप्रैल, 2025 को निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर नई तिथि 20 व 21 जून घोषित की गई थी और बाद में 18 व 19 जून को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।

अब तीसरी बार यह परीक्षा टलने के आसार हैं। परीक्षा में महज नौ दिन शेष रह गए हैं और आयोग ने अब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए हैं। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को आयोग की बैठक में परीक्षा कराने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।

पीजीटी के लिए 4.50 लाख और टीजीटी के लिए 8.69 लाख आवेदन

 

पीजीटी के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। वहीं, टीजीटी के लिए 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वे भी तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। टीजीटी परीक्षा 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित है। टीजीटी परीक्षा भी दो बार स्थगित की जा चुकी है। पहले यह परीक्षा चार व पांच अप्रैल 2025, इसके बाद 14 व 15 मई और तीसरी बार 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित की गई। अगर पीजीटी परीक्षा टलती है तो टीजीटी परीक्षा की तिथि को भी आगे बढ़ाया जा सकता है।

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments