उत्तर प्रदेश के कौशांबी की संदीपनघाट कोतवाली के मूरतगंज बाजार स्थित एक मस्जिद पर राष्ट्रीय झंडा के साथ ही धार्मिक झंडा ऊंचा लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने धार्मिक झंडा को नीचे उतरवाकर झंडा लगाने वाले आरोपी इम्तियाज अहमद निवासी चिकवन का पूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
चैल क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह घटना 31 अगस्त को संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हुई थी। मूरतगंज चौकी प्रभारी, उप-निरीक्षक अजीत सिंह ने गश्त के दौरान देखा कि मूरतगंज कस्बे में एक मस्जिद की मीनार पर तिरंगे से ऊंचा इस्लामी झंडा फहराया गया था।