Sleeper bus accident: दिल्ली से वाराणसी जा रही एक निजी स्लीपर बस बुधवार देर रात आगरा एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई। माना जा रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी।
दिल्ली से वाराणसी जा रही निजी एसी स्लीपर बस (बीआर 28 पी 9488) बुधवार देर रात आगरा एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई। घटना रात करीब 2:30 बजे उन्नाव जिले के मटरिया हसनगंज इलाके में हुई। ओवर स्पीडिंग और धुंध की वजह से बस पलटने की आशंका है।
यूपी कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर देर रात एंबुलेंस और राहत व बचाव के लिए लोगों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। हादसे में 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में कानपुर निवासी विजय प्रकाश तिवारी व उषा तिवारी भी हैं। विजय प्रकाश ने बताया कि बस शाम छह बजे दिल्ली से निकली थी। बस में उनके परिवार के पांच लोग सवार थे। उन्हें लखनऊ तक आना था। रात 1:45 बजे बस आगरा आगे बढ़ चुकी थी।
काफी देर के बाद रास्ते में एक टोल प्लाजा आया। वहां से करीब पांच किमी आगे बढ़ने पर बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से उतर गई और नीचे जाकर पलट गई। जिस समय हादसा हुआ, बस के अधिकतर यात्री सो रहे थे। किसी को भी संभलने का माैका तक नहीं मिला। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर कुछ ग्रामीण माैके पर पहुंचे और उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। अंधेरा और कोहरा होने की वजह से देर मदद देर से पहुंच सकी। घायलों को उन्नाव व लखनऊ भेजा गया।