Monday, September 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshUP: गैंगस्टर से सम्मान कराने वाले पुलिसकर्मियों की बढ़ी मुसीबत, एसओजी प्रभारी...

UP: गैंगस्टर से सम्मान कराने वाले पुलिसकर्मियों की बढ़ी मुसीबत, एसओजी प्रभारी लाइन हाजिर; DIG ने मांगी रिपोर्ट

गैंगस्टर से सम्मानित होने के मामले में पुलिसकर्मियों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। अब डीआईजी अलीगढ़ ने पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। वहीं, पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच पहले से चल रही है।

दंगल में पुलिसकर्मियों के गैंगस्टर से सम्मानित होने के मामले में डीआईजी अलीगढ़ ने रिपोर्ट तलब कर ली है। पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने वाले आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी तलब किया है। इससे संबंधित पुलिसकर्मियों की मुसीबत बढ़ गई है। मामले में एसओजी प्रभारी को पूर्व में ही लाइन हाजिर किया जा चुका है।

जैथरा कस्बे के श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के मैदान में 27 अगस्त को दंगल हुआ था। जैथरा थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश कालिया गिहार ने तत्कालीन एसओजी प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को चांदी से बनी बछड़ा को दूध पिलाती गाय उपहार के रूप में भेंट कर सम्मानित किया था। फोटो वायरल होने पर अगले ही दिन एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने एसओजी प्रभारी को लाइन हाजिर कर जांच शुरू करा दी।

इसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों के भी हिस्ट्रीशीटर के हाथों सम्मानित होते फोटो वायरल हुए। लगातार मामला उछलने के बाद अब पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी ने संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारियों से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इसके पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments