नगर निगम प्रयागराज के द्वारा महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे चार दिवसीय विश्व की सबसे बड़ी रंगोली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निगम प्रयागराज के द्वारा बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाकर प्रयागराज का नाम विश्व पटल पर स्थापित करने को लेकर सरहना व्यक्त करते हुए घर-घर रंगोली बनाने का अभियान का शुभारंभ किया और उन्होंने कहा कि घर-घर रंगोली अभियान स्वच्छता के प्रति प्रयागराज की नई कीर्तिमान को स्थापित करेगा और कहा कि महापौर गणेश केसरवानी ने स्वच्छता के प्रति जो संकल्प लिया था वो पूरा कर रहे हैं हमें उनके साथ कदम से कदम मिलाकर स्वच्छ प्रयागराज की नींव को गढना है और आगे कहा कि प्रयागराज का दिव्य एवं भव्य कुंभ 2025 का मेला दुनिया के लिए आकर्षण बन रहा है जिसके लिए डबल इंजन की सरकार प्रयागराज की गरिमा और महिमा के अनुरूप कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज तीर्थो के राजा की तरह चमक एवं दमक रहा है और सरकार के द्वारा दुनिया के कोने-कोने से लोगों को प्रयागराज होने वाले महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 40 करोड से ज्यादा लोगों की कुंभ मेले में आने की संभावना है इसलिए हम सभी प्रयागराज वासी अतिथि देवो भव: की तरह आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन करना है और समाज और सरकार दोनों मिलकर प्रयागराज के कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाना है
इसके पूर्व महापौर गणेश केसरवानी ने आए हुए मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं विशिष्ट अतिथियों को दिव्य एवं भव्य कुंभ 2025 की स्मृति चिन्ह देकर अंग वस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि प्रयागराज स्वच्छता को लेकर पूरी दुनिया के लिए मॉडल बनेगा और लीडर शिप करेगा इसके लिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति निरंतर प्रयास करते रहना होगा और मां भारती की आंचल को हमें गंदगी से मुक्त करना होगा और कहा कि प्रयागराज और इंदौर की कलाकारों के साझा सहयोग से इसे बनाया गया है। इसमें महाकुंभ की संस्कृति, अध्यात्म और स्वच्छता का संदेश दिखाई दे रहा है। इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ ।
यह रंगोली वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ और प्रयागराज महाकुंभ को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध बनाएगी।”
प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री एवं महापौर ने प्रयागराज की विशाल रंगोली को विश्व में विश्व में सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए गिनीज का बुक लंदन में नाम अंकित होने पर बधाई दी और रंगोली बनाने वाली सुप्रसिद्ध कलाकार शिखा शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ,एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, गिरि बाबा,पार्षद किरन जायसवाल, सुनीता चोपड़ा, पार्षद शिवसेवक सिंह ,आनंद घिल्डियाल, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, प्रमोद मोदी, नीरज गुप्ता रुद्रसेन जायसवाल ,मुकेश कसेरा, पंकज जायसवाल ,सुरेंद्र यादव सूबेदार भारतीय ,विश्वास रावत, सोनू पाठक अमित सिंह बबलू बबलू रघुवंशी, रणविजय सिंह डब्बू, बाल राज पटेल ,संजय कुमार, राकेश जायसवाल ,मयंक यादव ,दीपचंद, मुन्ना प्रधान, शिवनारायण यादव ,नीरज टंडन फसन ऋषि निषाद ,वरिष्ठ पदाधिकारी पदुम जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, अजय अग्रहरि एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau