PGT-TGT Exame Date : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक टीचर (टीजीटी) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। इके साथ ही आयोग ने कई साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तारीख भी घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार पीजीटी 15 और 16 अक्तूबर, टीजीटी 18 और 19 दिसंबर को होगी। जबकि टीईटी अगले साल जनवरी में होगी।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों व प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए कई बार परीक्षा स्थगित करने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। पीजीटी परीक्षा इस साल 15 व 16 अक्तूबर और टीजीटी परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को होगी।
आयोग के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय के अनुसार शुक्रवार को आयोग में हुई बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 29 व 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। फिलहाल, नई तारीखों पर टीजीटी व पीजीटी परीक्षा का समय से आयोजन करा पाना आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि दोनों ही परीक्षाएं क्रमश: तीन व चार बार स्थगित की जा चुकीं हैं।



