उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी पहुंचे। आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार से मिलकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त करने पर आपत्ति जताई।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी पहुंचे। आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार से मिलकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त करने पर आपत्ति जताई। कहा कि कुछ लोगों की गलती की सजा सभी अभ्यर्थी नहीं भुगत सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों पर सॉल्वर गैंग से सांठ-गांठ का आरोप है उन्हें ही परीक्षा से डिबार किया जाए न कि परीक्षा निरस्त की जाए। अभ्यर्थियों के अनुसार अयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला शासन के स्तर का है। इसलिए अभ्यर्ती अपनी बात रखने के लिए लखनऊ जाएं।
Courtsyamarujala.com



