उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पांच साल बाद सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 20 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इस बार एक पद के लिए 130 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है, ऐसे में स्पर्धा कठिन होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पांच साल बाद सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 20 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इस बार एक पद के लिए 130 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है, ऐसे में स्पर्धा कठिन होने जा रही है।
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 के तहत आठ विभागों में सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए 78798 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा कराने जा रहा है। इससे पूर्व केवल एक परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर चयन होता था, लेकिन अब प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद चयन परिणाम जारी होगा।
Courtsy amarujala