उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की अनंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग ने 29 अप्रैल शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों से अनंतिम उत्तरकु़ंजी पर आपत्तियां मांगीं हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की अनंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग ने 29 अप्रैल शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों से अनंतिम उत्तरकु़ंजी पर आपत्तियां मांगीं हैं। उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर 28 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी।
सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 अप्रैल को प्रदेश के सात जिलों के 173 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 40 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उत्तरकुंजी के रूप में आयोग ने प्रश्नपत्र को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है और सही उत्तरों को हाईलाइट व अंडरलाइन (आयताकार खाने में) कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्न पुस्तिका के आधार पर अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार अभ्यर्थियों काे प्रश्नोत्तरों पर कोई आपत्ति हो तो बार कोड संख्या-5015905 की प्रश्न पुस्तिका में अंकित प्रश्नों की क्रम संख्या एवं उसी के अनुसार सही विकल्पों का उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप पर पूरा प्रश्न लिखेंगे और आयोग के उत्तर एवं आपत्ति के रूप में प्रस्तावित उत्तर सहित विकल्प जैसे- a,b,c,d भी लिखेंगे।
अभ्यर्थियों को साक्ष्य सहित अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। सामान्य ज्ञान (प्रश्न 01 से 25), सामान्य हिंदी (प्रश्न 26 से 50) व इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड (प्रश्न 51 से 150) के लिए अलग-अलग प्रत्यावेदन (जो एक साथ स्टेपल न हों) को एक ही बंद लिफाफे में परीक्षा नियंत्रक को संबोधित करते हुए 29 अप्रैल शाम पांच बजे तक डाक के माध्यम से या आयोग के काउंटर पर उपलब्ध कराना होगा।
होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के 54 पदों के लिए इंटरव्यू मई में
उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथिक) विभाग में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू मई के तीसरे एवं चौथे सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। आयोग के अनुभाग अधिकारी दशरथ कुमार की ओर से बृहस्पतिवार को इंटरव्यू की यह संभावित सूचना जारी की गई।
Courtsy amarujala