Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajUPPSC : आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 31 अक्तूबर तक, सात...

UPPSC : आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 31 अक्तूबर तक, सात नवंबर तक जमा करनी होगी हार्ड कॉपी

समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) मुख्य परीक्षा-2023 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) मुख्य परीक्षा-2023 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ हार्ड काॅपी भी सात नवंबर तक आयोग कार्यालय में जमा करनी है।

आयोग की यह परीक्षा विवादित रहने के साथ कई अन्य कारणों से खास रही। प्रारंभिक परीक्षा पूर्व में 11 फरवरी 2024 को हुई थी लेकिन पेपर लीक के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। बाद में प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को दोबारा कराई गई। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा प्रारूप में कई बदलाव किए गए थे।

419 पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर को घोषित किया गया था इसमें 74555 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए। इनमें समीक्षा अधिकारी के 338 पदों के सापेक्ष 6093 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, सहायक समीक्षा अधिकारी के 79 पदों के लिए 1386 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा के दो पदों के लिए 30 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थियों को फार्म में संशोधन का सिर्फ एक मौका मिलेगा। यह संशोधन भी तय तारीख के भीतर करना होगा।

सीजीएल टियर-1 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

 

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा-2025 टियर-1 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी के साथ अभ्यर्थियों के उत्तर पत्रक भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी 19 अक्तूबर की रात नौ बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आयोग की ओर से सीजीएल परीक्षा 12 से 26 सितंबर के बीच कराई गई थी। तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा से वंचित रह गए अभ्यर्थियों की परीक्षा 14 अक्तूबर को कराई गई। परीक्षा में 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

आयोग ने अब अभ्यर्थियों के उत्तर पत्रक व अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने पर प्रत्येक सवाल व जवाब के लिए 50 रुपये शुल्क भी देना होगा। अभ्यर्थी निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर किसी भी सवाल या जवाब पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments