समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) मुख्य परीक्षा-2023 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) मुख्य परीक्षा-2023 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ हार्ड काॅपी भी सात नवंबर तक आयोग कार्यालय में जमा करनी है।
आयोग की यह परीक्षा विवादित रहने के साथ कई अन्य कारणों से खास रही। प्रारंभिक परीक्षा पूर्व में 11 फरवरी 2024 को हुई थी लेकिन पेपर लीक के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। बाद में प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को दोबारा कराई गई। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा प्रारूप में कई बदलाव किए गए थे।



