PCS 2024 News :यूपीपीएससी ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा 29 जून से दो जुलाई तक प्रस्तावित है।
UPPSC PCS Exam 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 29 जून से दो जुलाई तक होगी। पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती होनी है।
आयोग ने पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था, जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और अपराह्न 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
29 जून को पहले एवं दूसरे सत्र में क्रमश: सामान्य हिंदी व निबंध की परीक्षा होगी। 30 जून को पहले व दूसरे सत्र में क्रमश: सामान्य अध्ययन के पहले एवं दूसरे प्रश्न पत्र, एक जुलाई को सामान्य अध्ययन के तीसरे एवं चौथे प्रश्न पत्र और अंतिम दिन यानी दो जुलाई को सामान्य अध्ययन के पांचवें प्रश्न पत्र एवं छठवें प्रश्न पत्र की परीक्षा हाेगी।
सामान्य अध्ययन के पांचवें एवं छठवें प्रश्नपत्र यूपी विशेष होंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। पीसीएस मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी। यह परीक्षा परंपरागत प्रकार की होगी। सामान्य अध्ययन के छह प्रश्नपत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 अंकों का होगा।
वहीं, सामान्य हिंदी एवं निबंध की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी। अभ्यर्थी से सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की अपेक्षा की जाएगी जो स्थिति के अनुसार शासन या आयोग की ओर से निर्धारित किए जाएंगे।
Courtsy amarujala