उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 (पीसीएस प्री) और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 (पीसीएस प्री) और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 अक्तूबर तक उत्तर कुंजी देख सकते हैं और 25 अक्तूबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आयोग द्वारा सभी आपत्तियों पर विचार के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा 12 अक्तूबर को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी में प्रश्नों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को प्रश्न पुस्तिका बार कोड क्रमांक 2471441 व 4471529 के आधार पर मिलाया जा सकता है। उत्तर कुंजी को लेकर को भी अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आयोग को आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
आपत्ति सामान्य अध्ययन (प्रथम प्रश्न संख्या एक से 150 तक) व सामान्य अध्ययन द्वितीय (प्रथम प्रश्न संख्या एक से 100 तक) के लिए अलग-अलग प्रस्तुत करनी होगी। आपत्ति में संबंधित प्रश्न, आयोग का उत्तर, अभ्यर्थी द्वारा सुझाया गया उत्तर (विकल्प सहित) और प्रमाण/साक्ष्य संलग्न करना आवश्यक होगा। केवल बार कोड क्रम संख्या 2471441 और 4471529 की प्रश्न पुस्तिकाओं के आधार पर ही आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।
आपत्तियां एक ही बंद लिफाफे में परीक्षा नियंत्रक, अति गोपन-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को संबोधित करते हुए डाक द्वारा अथवा आयोग के काउंटर पर 25 अक्तूबर को शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में जमा की जा सकती हैं।
इन आपत्तियों पर नहीं होगा विचार
– निर्धारित प्रारूप में नहीं दी गईं आपत्तियां।
– बिना प्रमाण अथवा असंगत साक्ष्य वाली आपत्तियां।
– अन्य बार कोड क्रम संख्या वाली प्रश्न पुस्तिकाओं पर आधारित आपत्तियां।
– अंतिम तिथि व समय के बाद प्राप्त प्रत्यावेदन।