UPPSC News Today : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अफसरों के दावों के विपरीत प्रश्न एवं उनके जवाब को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। प्रतियोगियों को आयोग की ओर से जारी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2025 की उत्तर कुंजी पर भी आपत्ति है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अफसरों के दावों के विपरीत प्रश्न एवं उनके जवाब को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। प्रतियोगियों को आयोग की ओर से जारी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2025 की उत्तर कुंजी पर भी आपत्ति है। उन्होंने एनसीईआरटी के आधार आधा दर्जन से अधिक सवालों के जवाब पर आपत्ति जताई है। अभी 25 अक्तूबर तक आपत्तियां ली जाएंगी। ऐसे में इनकी संख्या बढ़ सकती है।
आयोग की ओर से जारी उत्तर कुंजी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। प्रतियोगियों की आपत्तियों के बाद कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम भी बदलने पड़े हैं। इस तरह की गलतियां दोबारा न होने पाने इसके लिए आयोग की ओर से कई बड़े कदम उठाने के दावे किए गए। विशेषज्ञों के पैनल का भी नए सिरे से गठन किया गया। 400 विशेषज्ञों को फिर से बाहर किया जा रहा है। इसके बावजूद विवाद थमता नहीं दिख रहा।