Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajUPPSC : आयोग की साख पर फिर उठे सवाल, दावों के विपरीत...

UPPSC : आयोग की साख पर फिर उठे सवाल, दावों के विपरीत पीसीएस प्री की उत्तर कुंजी पर आपत्ति

UPPSC News Today : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अफसरों के दावों के विपरीत प्रश्न एवं उनके जवाब को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। प्रतियोगियों को आयोग की ओर से जारी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2025 की उत्तर कुंजी पर भी आपत्ति है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अफसरों के दावों के विपरीत प्रश्न एवं उनके जवाब को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। प्रतियोगियों को आयोग की ओर से जारी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2025 की उत्तर कुंजी पर भी आपत्ति है। उन्होंने एनसीईआरटी के आधार आधा दर्जन से अधिक सवालों के जवाब पर आपत्ति जताई है। अभी 25 अक्तूबर तक आपत्तियां ली जाएंगी। ऐसे में इनकी संख्या बढ़ सकती है।

आयोग की ओर से जारी उत्तर कुंजी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। प्रतियोगियों की आपत्तियों के बाद कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम भी बदलने पड़े हैं। इस तरह की गलतियां दोबारा न होने पाने इसके लिए आयोग की ओर से कई बड़े कदम उठाने के दावे किए गए। विशेषज्ञों के पैनल का भी नए सिरे से गठन किया गया। 400 विशेषज्ञों को फिर से बाहर किया जा रहा है। इसके बावजूद विवाद थमता नहीं दिख रहा।

आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 की उत्तर कुंजी जारी करने के साथ अभ्यर्थियों से 25 अक्तूतबर तक आपत्तियां मांगी हैं। इसी क्रम में अभ्यर्थियों की ओर से आपत्तियां दर्ज कराने का क्रम भी शुरू हो गया है। आयोग के अनुसार अटल सुरंग हिमालय की पीर जंगल श्रृंखला में बनाई गई है। वहीं प्रतियोगियों के अनुसार यह सुरंग विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंगा का विकल्प भी सही है। 

इसी तरह से आयोग के अनुसार लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरमेंट को जून में 2022 में लांच किया गया था। वहीं प्रतियोगियों का कहना है कि स्पेन में इसके विचार को पारित भी किया गया था। आयोग के अनुसार विद्रोहों का सही क्रम संन्यासी, नील, कूका एवं पबना है। जबकि प्रतियोगी आशीष सिंह का कहना है कि एनसीईआरटी के अनुसार सही क्रम सन्यासी, कूका, नील एवं पबना है। प्रतियोगियों ने विभिन्न योजनाओं के काल क्रम समेत आयोग के कई अन्य जवाब पर भी आपत्तियां जताई हैं।

 

संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने की मांग

 

प्रतियोगियों ने संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले अंतिम उत्तर कुंजी एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा कटऑफ भी जारी किए जाएं ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके। प्रतियोगी आशीष कुमार सिंह ने इन मांगों को लेकर तेज आंदोलन की बात कही।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments