आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। आयोग के इतिहास की यह सबसे बड़ी परीक्षा होगी। पहली बार इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2382 केंद्र बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार को जारी कर दिए। परीक्षा 27 जुलाई को एक सत्र में पूर्वाह्न 9:30 से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा में नकल करने या करात हुए पकड़े जाने पर अपराधी को आजीवन कारावास की सजा के साथ एक करोड़ का जुर्माना भी भरना होगा।
आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। आयोग के इतिहास की यह सबसे बड़ी परीक्षा होगी। पहली बार इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2382 केंद्र बनाए गए हैं। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार प्रवेश पत्र यूपीपीएससी की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं।